Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsDelhi Assembly Elections Jalaun Home Guard Company Honored for Successful Polling

जिला होमगार्ड कमांडेंट को दिल्ली चुनाव में मिला प्रशस्ति पत्र

Orai News - दिल्ली विधानसभा चुनाव में जालौन से भेजी गई होमगार्ड कंपनी को सफल मतदान कराने पर दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त द्वारा सम्मानित किया गया। 13 कंपनियों ने शांतिपूर्ण मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
जिला होमगार्ड कमांडेंट को दिल्ली चुनाव में मिला प्रशस्ति पत्र

उरई, संवाददाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जालौन से गई होमगार्ड कंपनी द्रारा सकुशल चुनाव संपन्न करने पर दिल्ली विशेष पुलिस आयुक्त ने जिला कमांडेंट व नोडल अधिकारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। पांच फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव संपन्न करने के लिए जालौन से होमगार्ड की 13 कंपनी भेजी गई थी। दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए लगाया गया था। जिसमें जालौन, ललितपुर, झांसी, कानपुर देहात सहित होमगार्ड की कंपनियां दिल्ली के भेजी गई थी जिसमें नोडल अधिकारी के तौर पर जिला कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को नियुक्त कर दिल्ली रवाना किया गया था। वहीं विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली पुलिस देवेश चंद श्रीवास्तव ने नोडल अधिकारी राजेश कुमार सिंह को दिल्ली में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान करने में दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग देने पर उन्हें प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित कर विशेष पुलिस आयुक्त दिल्ली देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि होमगार्ड्स की तैनाती द्वारा समय पर की गई। सहायता ने चुनाव प्रक्रिया के सुचारू और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें