रामपुरा में बड़ी दुर्घटना का कारण न बन आए सड़क पर लगा गिट्टी का ढेर
Orai News - रामपुरा के माधौगढ़ मार्ग पर गिट्टी का ढेर दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है। बाइक सवार अक्सर फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं। हाल ही में, उरई में इसी तरह की एक दुर्घटना में जनहानि हुई थी।...
रामपुरा। संवाददाता नगर में अम्बेडकर चौराहे से भीकमपुरा के बीच माधौगढ़ रामपुरा मार्ग पर लगा गिट्टी का ढेर कोई बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। आए दिन बाइक सवार इससे फिसलकर चुटहिल हो रहे हैं जिसे लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। रामपुरा माधौगढ़ मार्ग पर रामपुरा से कुछ दूरी पर माधौगढ़ की तरफ सड़क की एक तरफ गिट्टी का बहुत बड़ा ढेर लगा हुआ है जो कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। हाल ही में उरई में रात के समय एक चार पहिया वाहन ऐसे ही एक गिट्टी के ढ़ेर पर चढ़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमे जनहानि भी हुई थी। ऐसे ही रामपुरा के पास माधौगढ़ की तरफ सड़क के किनारे गिट्टी का बड़ा ढेर लगा दिया गया हैं। आसपास रहने वाले मुन्ना, अशोक, मुख्तार, धर्मेंद्र आदि लोगो ने कहा कि इसी जगह पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढा खोदकर मिट्टी का ढेर लगा दिया था। जिसके कारण रात के अंधेरे में एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी मिट्टी के ढ़ेर पर चढ़कर गड्ढे में गिर गई थी। ऐसे ही फिर सड़क की तरफ के रास्ते को जाम कर गिट्टी का ढेर लगा दिया गया हैं। सड़क को दोनों तरफ कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया है जिससे रात में वाहनों को कुछ दूरी पर ही आभास हो सके कि सामने कोई ढेर पड़ा हैं। लोक निर्माण विभाग के जेई अजय कुमार ने बताया कि पुलिया निर्माण कराने वाले ठेकेदार से बात कर सड़क पड़ी गिट्टी को तत्काल हटवाने के लिए कहा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।