ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में गई रकम
उरई कोतवाली क्षेत्र में जयदीप जायसवाल को एक प्राइवेट कंपनी में कम पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमाने के नाम पर धोखा दिया गया। व्हाट्सएप और टेलीग्राम यूजरों द्वारा 500180 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई।...
उरई कोतवाली क्षेत्र के तुलसी नगर जयसवाल फैक्ट्री के पास रहने वाले जयदीप जायसवाल ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देते हुए बताया एक व्हाट्सएप नंबर अनन्या शर्मा के अनजान व्यक्ति व टेलीग्राम यूजर दीप्ति बालन और टेलीग्राम यूजर संजीव किशोर और चौथा व्यक्ति कंपनी का एजेंट ने उनको एक प्राइवेट कंपनी में कम पैसा लगाकर ज्यादा पैसा कमाने के नाम का झांसा देकर उसके साथ धोखाधड़ी कर दी। जिसमें उसके साथ 500180 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की। जब उसने इसके बारे में पूरी जानकारी साइबर क्राइम थाने को बताएं तो उन्होंने उसका प्रार्थना पत्र लेकर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।