Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCultural Program Held at Saraswati Vidya Mandir Inter College Kalpi

कालपी में कालपी में संगीत वंदना कार्यक्रम में बच्चों ने किया जोरदार प्रस्तुतिकरण

Orai News - कालपी के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रबंधक हरभूषण सिंह चौहान ने विद्यालय को वाद्य यंत्र दान किए। कार्यक्रम में बच्चों ने गीत, भजन और कीर्तन...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 7 Feb 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
कालपी में कालपी में संगीत वंदना कार्यक्रम में बच्चों ने किया जोरदार प्रस्तुतिकरण

कालपी। संवाददाता सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कालपी में प्रबंधक हरभूषण सिंह चौहान की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं के द्वारा वंदना गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम पूर्वक किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सदर बाजार कालपी के वंदना सभागार में विद्यालय को मां सरस्वती के आशीर्वाद से वंदना के लिए वाद्य यंत्र प्राप्त कराय गया है। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक हरभूषण सिंह चौहान द्वारा ढोलक और मजीरा झींकां तथा तबला और हारमोनियम की व्यवस्था कर दी गयी। जिसमें से उन्होंने ढोलक को स्वयं ने दान स्वरूप प्रदान किया है। विद्यालय परिवार द्वारा धन्यवाद प्रदान किया है। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा गीत संगीत, भजन कीर्तन, गीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। विधालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कार वान बनाने के लिये शिक्षकों के द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम में शिक्षकों रमेश चन्द्र, अर्जुन प्रताप मौर्य, रामबाबू, प्रखर,सोनाली सिंह,पुष्पा, रमन सिंह, सुशील कुमार, अर्पित कुमार के अलावा आचार्य बंधु शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें