मिट्टी खनन में लगी जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी
Orai News - माधौगढ़ में मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसडीएम मनोज कुमार सिंह और सीओ राम सिंह ने पुलिस के साथ मिलकर जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़कर कोतवाली में खड़ा कर दिया है।...
माधौगढ़, संवाददाता। जेसीबी से मिट्टी खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की गई हैं। एसडीएम व सीओ ने मौके से जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ कर कोतवाली में खड़े करा दिए हैं। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं। ऊमरी रोड पर दिन में हो रहे मिट्टी खनन की सूचना पर नवान्तुक एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ राम सिंह ने कोतवाली पुलिस के साथ छापा मारा। मिट्टी खनन कर रहे जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली को मौके से पकड़ लिया। एसडीएम ने जेसीबी व टैक्टर-ट्रॉली को पकड़ कर कोतवाली में खड़े करा दिए हैं। अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया हैं। एसडीएम का कहना है कि खनन माफियाओं को मिट्टी खनन किसी भी सूरत में नहीं करने दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।