अवैध मिट्टी खनन में चार ट्रैक्टर एक जेसीबी सीज
Orai News - डीएम के निर्देश पर कालपी नायब तहसीलदार ने आटा पुलिस के साथ भदरेखी जंगल में अवैध खनन पर छापेमारी की। इस दौरान चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई। स्थानीय पुलिस की लापरवाही के बावजूद, डीएम के...
आटा, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर कालपी नायब तहसीदार ने शुक्रवार की रात आटा पुलिस के साथ भदरेखी जंगल में अवैध खनन पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने चार ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन को अवैध खनन में लिप्त पाया गया। इन सभी वाहनों को मौके पर ही सीज कर आटा पुलिस को सुपुर्द किया गया। आटा थाना क्षेत्र के भदरेखी जंगल से अवैध मिट्टी खनन हो रहा था। मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली थाने के बगल से ही फर्राटा भरते थे। लेकिन स्थानीय पुलिस ने आज तक कोई कार्यवाही या सम्बंधित अधिकारियों को इसकी सूचना नही दी। वही शुक्रवार को डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार कालपी चंद्रमोहन शुक्ला ने भदरेखी के जंगल में अवैध मिट्टी खनन पर छापेमारी की। वहां पर खनन करते हुए चार ट्रैक्टर व एक जेसीबी को जब्त कर लिया। छापेमारी से मिट्टी माफियाओं में हड़कंप मच गया उन्होंने बताया कि अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। वाहनों को सीज करने के बाद उन्हें पुलिस को सुपुर्द किया गया। नायब तहसीलदार ने स्पष्ट किया कि इस मामले में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।