अफसरों ने चलाया अभियान, 28 ई रिक्शा के चालान
Orai News - उरई में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान जारी है। बुधवार को 28 ई-रिक्शा चालकों के चालान किए गए। अधिकारियों ने बिना पंजीकरण और वैध दस्तावेजों के ई-रिक्शा चलाने पर कड़ी चेतावनी दी। 30 अप्रैल तक यह अभियान...

उरई। शासन के निर्देश पर अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध अफसरों का अभियान निरंतर जारी है। बुधवार को शहर के कई प्वाइंट पर अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 ई रिक्शा के चालान किए गए हैं। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार एवं प्रवर्तन अधिकारी विनय कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिना पंजीयन, बिना वैध प्रपत्रों, बिना हाइ सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या बिना वैध चालक लाइसेंस व नावालिगों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन करने के विरुद्ध में अभियान चलाकर 28 ई-रिक्शा के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। साथ ही सभी ई रिक्शा चालकों को स्पष्ट निर्देश दिये गये कि बिना वैध प्रपत्रों के ई-रिक्शा वाहन का संचालन न करें और न ही क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठायें। उन्होंने निर्देश दिए कि बिना पंजीयन, फिटनेस, बीमा, एचएसआरपी नम्बर प्लेट के अपने ई-रिक्शा वाहन को संचालित न करें। अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया जाएगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व वाहन स्वामी का होगा। अभियान 30 अप्रैल तक निरन्तर जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।