Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsCourt Sentences Raghavendra Singh to 6 Months Jail for Cheque Bounce Case

चेक बाउंस में दोषी को छह माह की सजा, चार लाख का जुर्माना

Orai News - किसानों की हरी मटर फसल की खरीद पर फर्म की दी गई चेके हुईं थी

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 19 Feb 2025 12:28 AM
share Share
Follow Us on
चेक बाउंस में दोषी को छह माह की सजा, चार लाख का जुर्माना

कोंच, संवाददाता। चेक बाउंस के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित निर्वाल की अदालत ने दोषी को छह माह कारावास की सजा सुनाई। चार लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। जुर्माना जमा न करने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। वादी के अधिवक्ता ने बताया कि ग्राम चमरसेना और हाल निवासी नया पटेल नगर राम कुंड कालौनी राघवेन्द्र सिंह की मैसर्स मां मंशा वेजिटेबल कंपनी के नाम से फर्म है। जिसे 2021 में कोंच निवासी भगवती प्रसाद राठौर ने किसानों की हरी मटर फलियां बेची थी। भगवती प्रसाद राठौर को राघवेन्द्र ने दो चेक दी थीं। दोनों चेक बैंक खाते में लगाने के बाद बाउंस हो गई। पीड़ित भगवती प्रसाद ने लीगल नोटिस भेजा। कोई रिस्पांस नहीं मिला तो अदालत की शरण ली। केस में दीवान जावेद खान और कोर्ट मोहर्रिर खरेन्द्र ने अदालत में पैरवी कर साक्ष्यों को प्रस्तुत किया। इसके बाद अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहित निर्वाल की अदालत ने अधिवक्ता की दलीलें सुनने और साक्ष्यों के बाद फर्म मालिक राघवेन्द्र सिंह को दोषी करार दिया और छह माह की कैद और चार लाख का जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें