Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उरईCourt Employee Accuses Two of Gang Rape Investigation Launched

कोर्ट के आदेश पर महिला से गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज

उरई की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने दो पुरुषों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। घटना 1 अक्टूबर को हुई जब आरोपी ने उसे रास्ते में रोका। पुलिस ने पहले शिकायत दर्ज नहीं की, लेकिन न्यायालय के आदेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 20 Nov 2024 12:31 AM
share Share

कोर्ट में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने अक्टूबर में दो लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया और कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है। उरई कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की महिला ने कोर्ट में वाद दायर करते हुए बताया कि वह कोर्ट में चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी है। एक अक्टूबर को जब वह न्यायालय से ड्यूटी कर घर जा रही थी तभी एनसीसी पुलिया के पास उरई के राधारमण व दीपू उर्फ दीपेंद्र ने रास्ता रोक कर फोन नंबर मांगने लगे जब पीड़िता ने फोन नंबर देने से मना किया तो उक्त लोगों ने छेड़खानी कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत कोतवाली में की पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिकायत से नाराज उक्त लोगों ने समझौते का दबाव पीड़िता पर बनाया पर कामयाब नहीं हो पाए तो पीड़िता 2 अक्टूबर को घर पर अकेली थी तभी उक्त राधारमण व दीपू उर्फ दीपेंद्र घर में घुसकर पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने न्यायालय में वाद दायर किया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक खरे ने पीड़िता का प्रार्थना पत्र स्वीकार कर कोतवाली पुलिस को सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के तीन दिन बाद न्यायालय में प्रेषित करें। कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें