विषाक्त पदार्थ के सेवन से पति-पत्नी की हालत बिगड़ी
कालपी के एक दम्पति ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उनकी तबियत बिगड़ गई। पति अमित और पत्नी अमृता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर...
कालपी के एक मुहल्ला निवासी एक दम्पति की संदिग्ध हालात में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से तबियत खराब हो गई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत ज्यादा खराब होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया गया। नगर के मोहल्ला मनीगंज निवासी अमित अपने परिवार सहित रहता है। सोमवार को किसी बात को लेकर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस पर उसकी पत्नी अमृता ने भी जहर खा लिया और देखते ही देखते अमित व पत्नी अमृता की हालत बिगड़ने लगी। दोनों को बेहोशी की हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य कालपी में भर्ती कराया गया। चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गोपाल जी द्विवेदी तथा चीफ फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया हालत में सुधार ना होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज में उच्च इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। चिकित्साधिकारी ने उक्त प्रकरण को शासकीय मैमो के माध्यम से कालपी कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।