Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsContract Workers Dismissed Without Notice in Jalaun Demand Reinstatement

उपकेंद्रों से हटाए गए संविदाकर्मियों ने दिया ज्ञापन

Orai News - जालौन में बिजली उपकेंद्रों के संविदा कर्मियों को बिना किसी सूचना के हटा दिया गया है। कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुनः नियुक्ति की मांग की है ताकि वे अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। पिछले...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 8 April 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
उपकेंद्रों से हटाए गए संविदाकर्मियों ने दिया ज्ञापन

जालौन। बिजली उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र में संचालित उपकेंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों को कंपनी ने बिना किसी सूचना के हटा दिया है। संविदा कर्मचारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर पुनः उपकेंद्रों पर नियुक्ति दिलाने की मांग की है, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। बिजली उपखंड अधिकारी कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत संचालित उपकेंद्र जालौन, उदोतपुरा, हदरूख, खकसीस व खांखरी में थेंक्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 14 कर्मचारियों को नियुक्त दी गई थी। उपकेन्द्रों में पांच, छह वर्ष से काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के कंपनी ने एक अप्रैल से हटा दिया है। बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से हटाए जाने से संविदा कर्मचारी परेशान हैं। परेशान संविदा कर्मचारी मनोज कुमार, संतोष कुमार, अवधेश, रमाकांत, अभिषेक, पुष्पेंद्र, कृष्ण कुमार, अभिषेक, रमाकांत तिवारी, रामलला, संदीप, विवेक, श्याम सिंह, शिवशंकर आदि ने एसडीएम विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन सौंपकर बताया कि कि वह कंपनी में पिछले पांच, छह साल से काम कर रहे हैं। यही उनके परिवार के भरण पोषण का एकमात्र साधन था। लेकिन अचानक कंपनी द्वारा उन्हें हटा दिए जाने से अब उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खडा हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें