ट्यूबवेल की केबल ले गए शातिर चोर
Orai News - माधौगढ़ में गोहन पुलिस की अनदेखी से किसानों के साथ चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं। शनिवार रात चोरों ने रामसुंदर के ट्यूबवेल से समर की 30 मीटर केबल काट ली। किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है,...

माधौगढ़। गोहन पुलिस की अनदेखी से चोरी होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई किसान चोरों का शिकार हो रहा है। पुलिस चोरी का शीघ्र खुलासा करने का आश्वासन दे रही है। तहसील क्षेत्र के गोहन थाना क्षेत्र के कुंडऊ के रामसुंदर के ट्यूबवेल से शनिवार रात चोरों ने समर की तीस मीटर केबल काट ली। सुबह खेत पर पहुंचे किसान को केबल कटी मिली। किसान का कहना है 20 मार्च को चोरों ने समर केबल काट ले गए थे। पुलिस ने चोरों के खिलाफ कार्रवाई न होने से चोरी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। किसान ने चोरों के खिलाफ गोहन थाने में शिकायत दी है। सीओ राम सिंह का कहना है कि टीम का गठन कर शीघ्र चोरी का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।