Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsChief Minister s Health Fair 61 Patients Treated at Government Hospitals

आरोग्य मेले में 61 मरीजों की जांची गई सेहत

Orai News - कालपी में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया, जिसमें 61 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सरकारी अस्पतालों में आम दिन में ओपीडी बंद रहती है, इसलिए यह मेला ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 5 May 2025 09:54 AM
share Share
Follow Us on
आरोग्य मेले में 61 मरीजों की जांची गई सेहत

कालपी। संवाददाता सरकारी अस्पतालों मे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ। इस दौरान 61 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार दिया गया। आम दिनो में सरकारी अस्पतालो में आम जनता के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ओपीडी का संचालन होता है लेकिन रविवार को यह बन्द रहती है इसी के चलते लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विभाग ने ग्रामीण क्षेत्र स्थित सरकारी अस्पतालों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन शुरू किया है जिसमे डाक्टर तथा मेडिकल स्टाफ मौजूद रहकर रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा भी देते हैं। इसी परम्परा के चलते बाबई स्थित सरकारी अस्पताल में 26 विभिन्न प्रकार के मरीजो का डा बिनोद कुमार की टीम परीक्षण किया और दवाईया दी।

वही प्राथमिकता स्वास्थ्य केन्द्र उदनपुरा कालपी में डा सोनू गौतम तथा मेडिकल स्टाफ द्वारा 19 मरीजो का उपचार किया गया तो महेवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भी 16 मरीजो को दवा दी गई। डा शेख शहरयार के अनुसार शासन की मंशा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजो को उपचार उपलब्ध कराने के लिए यह मेला आयोजित होता है जिससे उनके धन और समय की बचत हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें