Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsChai Break Turns Sour Bags and Cash Stolen Near Bundelkhand Expressway

ढाबे पर चाय पी रहे बाबू का बैग ले गए टप्पेबाज

Orai News - छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कट के समीप ढाबा पर चाय पीते समय साधन सहकारी समिति के आंकिक का बैग अज्ञात चोर ने चुरा लिया। बैग में ईपॉस मशीन, 23 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 22 Nov 2024 12:33 AM
share Share
Follow Us on

छिरिया सलेमपुर के पास निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कट के पास स्थित ढाबा के पास चाय पीते समय साधन सहकारी समिति के आंकिक का बैग अज्ञात चोर ने उड़ाया। साधन सहकारी समिति सिकरीराजा में तैनात आंकिक लाखन निवासी निवासी शेरपुरा ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते जालौन आए थे। शाम को वह जालौन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में छिरिया सलेमपुर के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कट के समीप ढाबा पर वह बाइक खड़ी कर चाय पीने के लिए रूक गए। उनके साथ एक बैग भी थी जिसमें खाद बिक्री के लिए रखी ईपॉस मशीन, 23 हजार रुपये नकद और अन्य जरूरी कागजात थे। चाय पीते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग के साथ उपरोक्त सभी सामान भी चोरी हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी बैग का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें