ढाबे पर चाय पी रहे बाबू का बैग ले गए टप्पेबाज
Orai News - छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कट के समीप ढाबा पर चाय पीते समय साधन सहकारी समिति के आंकिक का बैग अज्ञात चोर ने चुरा लिया। बैग में ईपॉस मशीन, 23 हजार रुपये नकद और महत्वपूर्ण कागजात...
छिरिया सलेमपुर के पास निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कट के पास स्थित ढाबा के पास चाय पीते समय साधन सहकारी समिति के आंकिक का बैग अज्ञात चोर ने उड़ाया। साधन सहकारी समिति सिकरीराजा में तैनात आंकिक लाखन निवासी निवासी शेरपुरा ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम के चलते जालौन आए थे। शाम को वह जालौन से वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में छिरिया सलेमपुर के पास से निकले बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे कट के समीप ढाबा पर वह बाइक खड़ी कर चाय पीने के लिए रूक गए। उनके साथ एक बैग भी थी जिसमें खाद बिक्री के लिए रखी ईपॉस मशीन, 23 हजार रुपये नकद और अन्य जरूरी कागजात थे। चाय पीते समय किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग के साथ उपरोक्त सभी सामान भी चोरी हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी बैग का कहीं पता नहीं चला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।