Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsBundelkhand State Demand March Led by Raja Bundela Gains Momentum

गाँव-गाँव, पांव-पांव पदयात्रा ने उरई के कई गांवों में किया भ्रमण

Orai News - उरई में पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर राजा बुंदेला के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। यात्रा के दौरान बुंदेलखंड के विभिन्न गाँवों में जनसमर्थन प्राप्त हुआ। राजा बुंदेला ने कहा कि अगर अलग राज्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईTue, 31 Dec 2024 09:56 AM
share Share
Follow Us on

उरई। पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला के नेतृत्व में निकाली जा रही पदयात्रा सोमवार को जनपद जालौन के कुठोंदा, रैढ़र, बंगरा, कुरौती, सुल्तानपुरा, कैलोर, चितौरा, आदि गाँवों व कस्बों में भ्रमण किया एवं रात विश्राम माधौगढ़ में होगा l रेंढ़र में प्रवेश पर पद यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया। कैलोर गांव में सभा को संबोधित करते हुए राजा बुंदेला ने कहा कि इस गांव से 50% प्रतिशत लोगों का पलायन हो चुका है, और अगर बुन्देलखण्ड अलग राज्य नहीं बना तो वो बुन्देलखण्ड के गांवों का भविष्य खतरे में है। इस अवसर पर राजा बुंदेला के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल होने वालों में शिक्षक नेता अशोक राठौर, यात्रा संयोजक डॉ आश्रय सिंह, शिवम् चौहान सोनू (अध्यक्ष बुन्देली सेना जालौन), सुरेन्द्र पाल सिंह , प्रताप सिंह बुंदेला, आदि सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे। राजा बुंदेला इस पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। राजा बुंदेला ने बुंदेलखंड राज्य की मांग का औचित्य समझाते हुए कहा कि यह उनके भविष्य की लड़ाई है। मार्ग में अन्य जगह पर किसानों व विभिन्न संगठनों ने इसका स्वागत किया। इस पदयात्रा के माध्यम से सरकार भी यह बात समझेगी। अलग राज्य बनने पर बुँदेलखण्ड भारत का मुकुट बनेगा। इस अवसर पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड की लड़ाई को जनमानस तक ले जाने के लिए यह पदयात्रा आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा छोटे राज्यों की समर्थक है। हमें आशा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया बुंदेलखंड 2027 तक आकार लेगा और जल्द बुंदेलखंड की घोषणा होगी। लेकिन हमें सरकार तक बुंदेलखंड की बात पहुँचाना है और यह भी कि बुंदेलखंड राज्य बुँदेलियों की प्राथमिकता है। उन्होंने विभिन्न संगठनों का एक मंच पर आने का स्वागत किया और कहा इससे आंदोलन को बल मिलेगा। उन्होंने अन्य संगठनों से भी पदयात्रा से जुड़ने का आह्वान किया। संचालन डॉ आश्रय सिंह ने किया। यात्रा में नगर एवं ग्रामीणों ने भारी संख्या में समर्थन दिया और साथ ही साथ ग्राम प्रधानों ने प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु राजा बुंदेला को समर्थन पत्र सौंपा। साथ ही मिलने वाला जन समर्थन के प्रति सभी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजा बुंदेला जी के साथ अशोक राठौर (शिक्षक नेता )डा.आश्रय सिंह (यात्रा संयोजक ), शिवम चौहान सोनू( अध्यक्ष बुन्देली सेना) , प्रताप बुंदेला (किसान नेता ), सुरेंद्र पाल सिंह ,पुष्पेंद्र सिंह,सोनू चौहान हिम्मतपुर, रामबीर सिंह, शिवेंद्र सिंह तोमर, रौकी पाण्डेय, अनुपम महंत, अवनीश कुरौती, देवेंद्र सिंह, ब्रजपाल सिंह, अन्नू सिंह, कैलोर प्रधान विनय प्रताप सिंह, राहुल भदौरिया, अभिषेक सिंह पुष्पेंद्र सिंह राजावत, दीपक सिंह, प्रदुम सिंह, विकास लखेरा सत्यम राठौर, श्याम चंदेल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें