Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsBundelkhand Expressway Toll Server Glitch Causes Delay for Police Exam Candidates

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के टोल का सर्वर खराब, परीक्षार्थियों को हुई परेशानी

Orai News - प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के टोल सर्वर में खराबी आ गई। परीक्षार्थियों को टोल पर्ची न मिलने से काफी परेशानी हुई। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 23 Aug 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में चल रहा था। परीक्षार्थी विभिन्न वाहनों से परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के टोल के सर्वर में खराबी आने के कारण वाहनों की पर्ची नहीं कट पा रही थी। टोल पर्ची न कटने के परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई। पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा तो फ्री कर दी थी। इससे बेरोजगार युवकों को बहुत सहूलियत रही है। वहीं तमाम परीक्षार्थी अपने दो पहिया या चार पहिया वाहनों से टीम बनाकर परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह निकले। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर के पास एक्सप्रेस वे टोल के सुबह लगभग आठ बजे अचानक सर्वर में खराबी आ गई। सर्वर में खराबी आने से अप व डाउन दोनों लाइनों के टोल बंद हो गए। खराबी आने के कारण लगभग आधा घंटा तक वाहनों की टोल पर्ची नहीं कट सकी। टोल पर्ची न कटने के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों द्वारा परीक्षार्थियों को निकलने नहीं दिया जा रहा था, जिससे परीक्षार्थियों का न सिर्फ कीमती समय बर्बाद हुआ बल्कि उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ी। परीक्षार्थी विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अरविंद आदि ने बताया कि उन्होंने टोल पर बिना टोल पर्ची लिए पर्ची का शुल्क देकर निकलने का प्रयास किया लेकिन न तो उनसे शुल्क लिया गया और न ही न ही निकलने दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें