अराजकतत्वों ने बीएसएनएल की लाइन कटी, डाकखाने सहित नौ बैंकों का दो घण्टे रहा काम प्रभावित
Orai News - कालपी में अराजक तत्वों ने बीएसएनएल की लाईन काट दी, जिससे डाकखाना और नौ बैंकों का कार्य दो घंटों तक बाधित रहा। इंटरनेट व्यवस्था ठप होने से उपभोक्ता जमा निकासी नहीं कर सके। विभाग ने पुलिस से शिकायत की...
कालपी। संवाददाता। अराजक तत्वों ने बीएसएनएल की लाईन काट दी जिससे डाकखाना समेत नौ बैंकों का कार्य दो घंटों तक बाधित रहा। विभाग ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मौजूदा समय में अब बैंकों का कामकाज आनलाईन हो गया है। इसके लिए भारत दूर संचार निगम द्वारा डाटा उपलब्ध कराया जाता है जिसके लिए विभाग द्वारा नगर में केबिल बिछाई गई है। लेकिन सोमवार को बैंके खुली तो सर्वर नहीं था जिससे उपभोक्ता जमा निकासी नहीं कर सके थे। आर्यावर्त बैंक शाखा कागजीपुरा के शाखा प्रबन्धक पुलकित सचान ने इसकी जानकारी नगर स्थित दूर संचार विभाग को दी थी। इण्टरनेट व्यवस्था काम न करने की जानकारी पर विभाग ने खोजबीन की तो पता चला कि मुन्नाफुल पावर चौराहा पर विभाग द्वारा बिछाई गई केबिल किसी ने काट दी है। विभागीय कर्मचारियों ने केबिल जोड़ने का काम शुरू कर दिया था और लगभग दो घण्टे की मशक्कत के बाद व्यवस्था फिर से बहाल हो सकी थी। हालाकि तब तक बै़किग का कार्य बाधित रहने से उपभोक्ताओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वही विभाग के ठेकेदार रविन्द्र पाँचाल ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र पाठक के मुताबिक शिकायत आई है जाँच कर अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।