हमलावरों ने सगे भाइयों को लाठी डंडों संग बेरहमी से पीटा
Orai News - बग़ीचे से लकड़ी लेकर लौट रहे थे दोनों भाइयों पर हमला पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय मांगाकोंच। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर रहन
कोंच, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के तिलक नगर निवासी युवक के साथ हमलावरों ने मारपीट कर दी। घटना के समय युवक अपने बगीचे से लकड़ी लेकर घर आ रहा था। लाठी-डंडों से लैस हमलावरों ने उसे और उसके भाई को बेरहमी से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय मांगा है। पुलिस मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है। कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर वर्षा पत्नी अतुल ने बताया कि बीती 10 जनवरी को उसका पति और देवर बाइक से अपने बगीचे से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में तीन चार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया और अकारण ही उन पर जानलेवा हमला कर बेरहमी से लाठी-डंडों से पीट-पीटकर लहुलुहान कर दिया। उपरोक्त सभी हमलावरों ने देवर को भी बुरी तरह पीटा। जिसके चलते दोनों बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए। हमलावर पति को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस महिला की तहरीर पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।