Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsBody Found in Hamirpur Minor Investigation Underway

हमीरपुर माइनर में मिला अधेड़ का शव

Orai News - रविवार रात एट थाना क्षेत्र के हमीरपुर माइनर में एक 52 वर्षीय व्यक्ति, काशीराम कुशवाहा, का शव मिला। वह नशे की हालत में नहर में गिर गए थे। पुलिस ने शव की पहचान की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईMon, 10 March 2025 09:36 AM
share Share
Follow Us on
हमीरपुर माइनर में मिला अधेड़ का शव

एट। संवाददाता एट थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर माइनर में रविवार रात को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान करके घरवालों को खबर दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

माइनर में मिले शव की पहचान काशीराम कुशवाहा 52 वर्ष के रूप में हुई जो एट के योगी कोटरा तिराहा के पास वार्ड नंबर 2 में रहते थे और मजदूरी का काम करता थे। जिनके दो पुत्र महेंद्र एवं शिवम है। पत्नी संगीता गृह कार्य करती थी बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में नहर में नित्य क्रिया करने या पानी पीने के लिए कोशिश की जिसमें उसका संभवत पैर फिसल जाने के कारण नहर में गिर गए और थोड़ी गहराई होने के कारण डूब गए। राहगीरों की नजर पड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह एवं कस्बा इंचार्ज शिवशंकर सिंह हमराही के साथ मौके पर पहुंचे नगर के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा शिनाख्त करके परिवारी जनों को बुलाया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी। थाना प्रभारी लोकेंद्र सिंह का कहना है अन्य और बिंदुओं पर भी जांच की जा रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।