बुंदेलखंड गांव-गांव, पांव-पांव यात्रा 26 से
Orai News - भाजपा बुंदेलखंड राज्य का निर्माण करना चाहती है, लेकिन राज्यसभा में बहुमत नहीं होने के कारण प्रस्ताव नहीं रख पा रही है। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बताया कि 26 दिसंबर से...
भाजपा भी बुंदेलखंड राज्य का निर्माण करना चाहती है, मगर राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण इसका प्रस्ताव नहीं रख पा रही है। ऊक्त बात बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने गुरुवार को उरई में कही। उन्होंने यह भी बताया कि प्रथम बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में बुंदेलखंड गांव-गांव, पांव पांव यात्रा 26 दिसंबर से जालौन के सैदनगर स्थित शक्तिपीठ रक्त दंतिका देवी मंदिर से शुरू होगी। गुरुवार को उरई के सिंचाई विभाग स्थित गेस्ट हाउस में बात करते हुए बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राजा बुंदेला ने बताया कि प्रथम चरण में 12 अक्टूबर को पवन मंदिर प्रांगण ललितपुर से गांव-गांव, पाव-पाव यात्रा शुरू हुई थी। यह यात्रा 24 अक्टूबर को ललितपुर झांसी जनपद के विभिन्न विभिन्न शहर और ग्रामीणों से गुजरती हुई झांसी नगर में रुकी थी। जिसके बाद दूसरे चरण की यात्रा 26 दिसंबर से जालौन के रक्त दंतिका शक्ति पीठ सैदनगर कोटरा से प्रारंभ होगी जो कोटरा, एट, कोंच, क्योलरी, बंगरा, माधौगढ़, रामपुरा जगम्मनपुर, उमरी, गोहन, जालौन, चुर्खी, नियामतपुर, कालपी, कदौरा , मुसमरिया होते हुए 10 जनवरी को उरई में विश्राम के बाद समाप्त होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।