जालौन में 1197 आशा और 2429 आंगनबाड़ी को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
जालौन में 1197 आशा और 2429 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अब आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। सभी महिला कार्यकत्रियों का 5 लाख रुपये तक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी...
जालौन की 1197 आशा और 2429 आंगनबाड़ी और सहायिका को अब आयुष्मान योजना मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। देश के किसी भी पंजीकृत प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में इन महिला कार्यकत्रियों का इलाज किया जाएगा। जनपद में कार्यरत सभी आशा बहू के साथ-साथ आशा संगिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका का 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं डीपीओ कार्यालय ने शुरुआत कर दी है। 2020 में फरवरी माह में ही आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी की सूची जिले से मांगी गई थी। लेकिन कोरोना काल में यह प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो सका था। इसी वर्ष 2024 के शुरुआत में इसे लागू किया गया और उनके आयुष्मान कार्ड बनने की शुरुआत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।