कालपी में अतिक्रमण विरोधी अभियान में अधिकारी सड़को पर उतरे
Orai News - कालपी में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। एसडीएम सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में पालिका और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मुख्य बाजार में दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने...
कालपी। संवाददाता लंबे अरसे से विकराल बनी अतिक्रमण की समस्या को खत्म करने के लिए प्रशासन अलर्ट मूड में आ गया। एसडीएम के नेतृत्व में पालिका एवं पुलिस विभाग के अधिकारी बाजार की सड़कों में उतर पड़े तथा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए सख्त निर्देश दिये।
कालपी के मुख्य बाजार में अतिक्रमण और अवैध कब्जो की समस्या कोई नई नहीं है। मुख्य बाजार टरनंनगंज,सराफा मार्केट, खोवा मंडी, मूंगफली मंडी, पुराना बस स्टैंड, मुन्ना फुलपावर चौराहा जुलेहटी मार्केट में सड़क के दोनों और स्थाई तथा अस्थाई कब्जे हैं। इसी प्रकार सरकारी नालियों के ऊपर अतिक्रमणकारियों के द्वारा अवैध कब्जा कर लिए गए हैं ।इस वजह से बाजारों में यातायात की समस्या गंभीर हो गई है। एसडीएम सुशील कुमार सिंह, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, राजस्व निरीक्षक राम भुवन सिंह, टरनंनगंज पुलिस चौकी इंचार्ज रणधीर सिंह एवं कर्मचारी सामूहिक रूप से एकत्रित होकर टरनंनगंज बाजार में भ्रमण करने के लिए निकल पड़े। जिन - जिन दुकानों के आगे तथा सड़क की पटरियों व सरकारी नाली के ऊपर अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण दिखाई दिया। अधिकारियों के द्वारा दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी गई। यह भी कहा गया कि अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो दोषियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही भी की जायेगी। प्रशासन के सख्त रवैया को देखकर के सड़कों तथा फुटपाथ में खड़े होने वाले ठिलिया वाले तथा फुटपाथ की दुकानदार अपना अपना सामान समेटने लगे। प्रशासन के रवैया से प्रतीत होता है कि महाकुंभ के बाद जेसीबी मशीन के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गतिशीलता से चलाई जाएगी। चंदनगंज बाजार के चौक मार्केट में स्थापित प्राचीन हुए में अवैध कब्जे को देखकर उपजिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राचीन कुएं के अवैध कब्जे को हटाकर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।