हमला करने पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा
कालपी के ग्राम देवकली में खेती की जमीन को लेकर चार लोगों ने पीड़ित पक्ष पर हमला किया। राकेश साहू ने आरोप लगाया कि 13 नवंबर को आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उन पर लाठी-डंडों से हमला किया। पुलिस ने...
कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवकली खेती की जमीन में जुताई करने के मामले को लेकर हमला करने की घटना के मामले में पीड़ित पक्ष के द्वारा गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। उक्त मामले को लेकर राकेश साहू निवासी ग्राम देवकली ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि 13 नवंबर की सुबह वो अपने भाई प्रहलाद की दुकान के सामने खड़ा हुआ था तथा पिता भी मौजूद थे। तभी आरोपियों राधेश्याम, रामबाबू, राममोहन तथा राम प्रकाश ने खेत जोतने की बात कहकर गाली गलौज करने लगे। जब गाली बकने से रोका तो आरोपी लाठी डंडे तथा घुसो से मारपीट करने लगे तो आसपास के लोगों ने प्रार्थी बचाया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके विवेचना उपनिरीक्षक रामजीलाल को सौंपा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।