75 ट्रैक्टर-ट्राली में लगाए रिफ्लेक्टिव टेप
एआरटीओ और प्रवर्तन अधिकारियों ने कालपी मंडी में अभियान चलाया, जिसमें 75 ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए। अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन के महत्व पर जोर दिया और लोगों को जागरूक किया...
एआरटीओ एवं प्रवर्तन अधिकारी ने कालपी मंडी में अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान 75 से अधिक ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए और नियमों के बारे में जानकारियां दी गईं। परिवहन विभाग के अधिकारी लगातार अभियान चलाकर आम लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी जागरूक करने में जुटे हुए हैं। इसके तहत शुक्रवार को एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश वर्मा एवं प्रवर्तन अधिकारी विनय पांडेय, मंडी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने कालपी नगर में स्थित गल्ला मंडी में 75 ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप लगाए । इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा सभी ट्रैक्टर ट्राली में अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिव टेप लगाए जाए जिससे हादसों की संभावना न रहे। उन्होंने वाहन चालकों को जागरुक करते हुए बताया कि सभी के लिए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए इनका सख्ती से अनुपालन किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।