वेतन के लिए कर अधीक्षक व लिपिक का किया घेराव
Orai News - शासन से करोड़ों रुपये का बजट आने के बावजूद मृतक आश्रितों के पीएफ और कर्मियों के एरियर का भुगतान नहीं किया गया। सोमवार को नगर पालिका में कर्मियों ने गुस्से में आकर कर अधीक्षक और निर्माण लिपिक का घेराव...
शासन से करोड़ों रुपये का बजट आने के बाद भी मृतक आश्रितों के पीएफ के अलावा कर्मियों के एरियर, वेतन आदि का भुगतान न किए जाने से सोमवार दोपहर को नगर पालिका में गुस्सा फूट पड़ा।आक्रोशित कर्मियों ने कर अधीक्षक के साथ निर्माण लिपिक का घेराव कर जमकर खरी खोटी सुनाई। साथ ही कर्मियों ने अल्टीमेटम दिया कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनको सारा पैसा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष संतोष बाल्मीकि, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी संगठन के प्रभारी बुंदेलखंड अजय नाहर ने कहा कि शासन ने दस माह पहले कर्मियों के अवशेष भुगतान करने के लिए छह करोड़ 34 लाख रुपये भेजे हैं, लेकिन उन्हें नगर पालिका के जिम्मेदारों ने लिपिक व कर अधीक्षक से मिलीभगत कर विकास कार्यों में खर्च कर दिए है। कर्मियों का आरोप है कि 18 मृतक संविदा कर्मियों में किसी को भी पीएफ का पैसा नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।