मारपीट की सूचना पर पहुंचे सिपाही से धक्का-मुक्की
कालपी के निवाड़ी में दो भाइयों के बीच झगड़े के दौरान पुलिस पर हमला किया गया। सिपाही और होमगार्ड जब विवाद सुलझाने पहुंचे, तो एक युवक ने अभद्रता की और सिपाही की वर्दी फाड़ दी। इस मामले में सिपाही ने...
कालपी के निवाड़ी में दो भाइयों के बीच हो रही मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ज्ञान भारती चौकी के सिपाही और होमगार्ड से एक युवक ने अभद्रता कर दी इतना ही नहीं सिपाही की वर्दी भी फट गई मामले को लेकर सिपाही ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ी गांव में रविवार को गुलशन अहिरवार व उसके भाई विनोद के बीच झगड़ा हो गया था। सूचना पर ज्ञान भारती चौकी के सिपाही विपिन व होमगार्ड गोविंदराम निवाड़ी पहुंचे और दोनों पक्षों की बात सुनी और दोनों पक्षों से कहा कि चौकी चलो इसी बात को लेकर होमगार्ड ने जैसे ही चौकी फोन लगाया तो आरोपित गुलशन ने उसे झापड़ मार दिया और उसके बाद सिपाही विपिन के साथ भी धक्का मुक्की कर दी जिसमें उसकी वर्दी फट गई। मामले को लेकर सिपाही की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।