कोंच में प्रशासन ने जेपीएस हॉस्पिटल को किया सीज
कोंच के जेपीएस अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम ज्योति सिंह ने जांच में पाया कि अस्पताल का स्टाफ गायब था। अस्पताल को सीज कर दिया गया। अस्पताल डॉ. अक्षय यादव के नाम...
कोंच में जेपीएस हास्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत पर प्रशासन एक्शन मोड में है। एक दिन पहले ही मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह हास्पिटल पहुंची तो वहां डॉक्टर सहित पूरा स्टाफ नदारद मिला था। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई कर नियमों और मानकों को पूरा किए बगैर अनदेखी से चल रहे जेपीएस हास्पिटल को सीज कर दिया। बुधवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ने जेपीएस हास्पिटल पर कार्रवाई सीज कर दिया। एसडीएम ज्योति सिंह के नेतृत्व में बनी टीम एसीएमओ डॉ. अरविन्द भूषण और तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता व सीएचसी प्रभारी अनिल कुमार शाक्य, कोतवाल अरुण कुमार राय ने जेपीएस हास्पिटल पर रेड डाली। इस बार भी वहां डॉक्टर सहित स्टाफ का कोई कर्मचारी नहीं मिला। जिसके चलते प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओटी सहित वार्ड सीज कर दिए।
किसी के नाम रजिस्टर्ड, चला कोई और रहा था हास्पिटल
जेपीएस हास्पिटल पर की गई कार्रवाई में ये भी सामने आया कि हास्पिटल डॉ. अक्षय यादव के नाम रजिस्टर्ड था। लेकिन उसे डॉ. जीतेन्द्र सिंह चला रहे थे। एसीएमओ डॉ. अरविन्द भूषण ने कहा जो अधिकृत चिकित्सक होगा उसके सामने ही मरीजों को उपचार दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।