युवती को अगवा कर ले जाने वाले पर मुकदमा
Orai News - तीन दिन पहले 22 वर्षीया अविवाहित युवती को गांव के युवक ने बहला-फुसलाकर ले गया। युवती घर से जेवरात और नगदी भी ले गई थी। पीड़ित पिता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी नवल यादव के खिलाफ...
तीन दिन पहले 22 वर्षीया अविवाहित युवती को ले जाने के मामले में गांव के आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित पिता के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त मामले को लेकर कोतवाली कालपी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि 16 दिसंबर को उसकी 22 वर्षीय पुत्री घर से जोल्हूपुर जा रही थी। तभी गांव में रहने वाला आरोपी युवक पुत्री को बहला फुसलाकर लिवा ले गया है। युवती घर से जेवरात तथा नगदी भी ले गई है। पीड़ित पिता के द्वारा पुत्री का तमाम स्थान पता लगे लेकिन कोई पता नहीं चला तब मजदूर होकर में कालपी थाने में पहुंचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी नवल यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंप गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।