Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai News22-Year-Old Woman Abducted Case Registered Against Accused in Kalpi

युवती को अगवा कर ले जाने वाले पर मुकदमा

Orai News - तीन दिन पहले 22 वर्षीया अविवाहित युवती को गांव के युवक ने बहला-फुसलाकर ले गया। युवती घर से जेवरात और नगदी भी ले गई थी। पीड़ित पिता ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी नवल यादव के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईThu, 19 Dec 2024 10:58 PM
share Share
Follow Us on

तीन दिन पहले 22 वर्षीया अविवाहित युवती को ले जाने के मामले में गांव के आरोपी युवक के खिलाफ पीड़ित पिता के द्वारा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उक्त मामले को लेकर कोतवाली कालपी क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने बताया कि 16 दिसंबर को उसकी 22 वर्षीय पुत्री घर से जोल्हूपुर जा रही थी। तभी गांव में रहने वाला आरोपी युवक पुत्री को बहला फुसलाकर लिवा ले गया है। युवती घर से जेवरात तथा नगदी भी ले गई है। पीड़ित पिता के द्वारा पुत्री का तमाम स्थान पता लगे लेकिन कोई पता नहीं चला तब मजदूर होकर में कालपी थाने में पहुंचा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी नवल यादव के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस प्रकरण की विवेचना उप निरीक्षक राजेश कुमार को सौंप गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें