Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai News19-Year-Old Youth Commits Suicide in Kashiram Colony Investigation Underway

कमरे में फंदे से लटका मिला युवक का शव

Orai News - कोंच कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में 19 वर्षीय युवक ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली। पिता ने उसे बुलाने पर कमरे में फंदे पर लटका पाया। युवक मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था और नशे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 7 Dec 2024 11:13 PM
share Share
Follow Us on

कोंच कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में शुक्रवार रात संदिग्ध हालात में 19 वर्षीय युवक ने कमरे में फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब शनिवार सुबह पिता कमरे में उसे बुलाने गया जहां उसे फंदे पर लटका देखा। शोर सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने युवक को फांसी को लटका देख पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सुरही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कांशीराम कॉलोनी के ब्लॉक 26 के ध्रुव रायकवार 19 वर्ष पुत्र शिशुपाल मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। वह नशे का भी आदि था। शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में घर के कमरे में पंखे की हुक से गमछे से फांसी लगा आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी तब हुई जब पिता शिशुपाल उसे मजदूरी के लिए बुलाने पहुंचा, जहां उसे फंदे पर लटका देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुन आस पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक संजीव कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने मामले की जांच करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।साथ इस मामले की जांच शुरू कर दी कि मृतक ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें