लखनऊ केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी ठप, मरीज बेहाल
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया है।
कोलकाता की घटना से आहत लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टर और बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर फिर भड़क गए हैं। केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टरों ने फिर कामकाज ठप कराया। ओपीडी पंजीकरण ठप होने से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे केजीएमयू में अफरा तफरी है। अचानक रेजिडेंट डॉक्टर के बिगड़े रूख से केजीएमयू प्रशासन सकते में है।
वहीं बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। ओपीडी में पर्चा बनाने से लेकर दवा वितरण बंद है। खून की जांचें नहीं हो रही है। डीएनबी छात्रों ने सभी प्रकार काउंटर बंद करवा दिए हैं। ओपीडी में फर्श पर बैठकर नारेबाजी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को इलाज मुहैया कराने में लाचार है। मरीज तीमारदार बेहाल हैं। छात्र कोलकाता के आरोपी को कठोर सजा देने और डाॅक्टरों की सुरक्षा की मांग पर अड़े हैं। उधर, लोहिया संस्थान में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट का कार्य बहिष्कार जारी है। प्रशासनिक भवन के बाहर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।