Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़OPD of Lucknow KGMU and Balrampur Hospital stalled, patients in distress

लखनऊ केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी ठप, मरीज बेहाल

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू और बलरामपुर अस्पताल में कोलकाता की घटना को लेकर डॉक्टरों ने कामकाज ठप कर दिया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 06:24 AM
share Share

कोलकाता की घटना से आहत लखनऊ केजीएमयू के डॉक्टर और बलरामपुर अस्पताल के डॉक्टर फिर भड़क गए हैं। केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टरों ने फिर कामकाज ठप कराया। ओपीडी पंजीकरण ठप होने से मरीजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पूरे केजीएमयू में अफरा तफरी है। अचानक रेजिडेंट डॉक्टर के बिगड़े रूख से केजीएमयू प्रशासन सकते में है।

वहीं बलरामपुर अस्पताल में शुक्रवार को ओपीडी का संचालन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है। ओपीडी में पर्चा बनाने से लेकर दवा वितरण बंद है। खून की जांचें नहीं हो रही है। डीएनबी छात्रों ने सभी प्रकार काउंटर बंद करवा दिए हैं। ओपीडी में फर्श पर बैठकर नारेबाजी की जा रही है। अस्पताल प्रशासन मरीजों को इलाज मुहैया कराने में लाचार है। मरीज तीमारदार बेहाल हैं। छात्र कोलकाता के आरोपी को कठोर सजा देने और डाॅक्टरों की सुरक्षा की मांग पर अड़े हैं। उधर, लोहिया संस्थान में जूनियर और सीनियर रेजिडेंट का कार्य बहिष्कार जारी है। प्रशासनिक भवन के बाहर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख