Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़One month old daughter was snatched from wife s lap and thrown on the ground even police surprised to know the reason

पत्नी की गोद से एक माह की बेटी को छीनकर जमीन पर पटका, कारण जानकर पुलिस भी हैरान

यूपी के इटावा में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक पिता ने अपनी ही एक माह की अबोध बेटी को पत्नी की गोद से उठाकर जमीन पर पटक दिया। अस्पताल में मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

Yogesh Yadav इटावा भाषाFri, 20 Sep 2024 06:12 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के इटावा में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। एक पिता ने अपनी ही एक माह की अबोध बेटी को पत्नी की गोद से उठाकर जमीन पर पटक दिया। अस्पताल में मासूम को मृत घोषित कर दिया गया। पत्नी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने बेटी की हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण जानकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के अनुसार उसे पहले से तीन बेटियां थीं। चौथी बेटी के पैदा होने से वह बेहद क्षुब्ध था। इसी कारण वह शराब पीने लगा था। शुक्रवार को अचानक इतना क्षुब्ध हुआ की बेटी की ही नृशंस तरीके से हत्या कर दी।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के थाना भर्थना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंद्रपुरा में बबलू कुमार दिवाकर ने चौथी संतान भी बेटी होने से खिन्न होकर नशे की हालत में एक माह की बच्ची को उसकी मां की गोद से छीनकर जमीन पर पटक दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बबलू की पत्नी दीपू की शिकायत के आधार पर बबलू के खिलाफ बीएनएस की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया।

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बबलू को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बबलू की दो शादी हुईं हैं, उसकी पहली पत्नी से दो बेटियां थीं और पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उसने दूसरी शादी दीपू के साथ की। उन्होंने बताया कि दीपू से भी पहली संतान बेटी पैदा हुई। तीन बेटियां होने के बाद चौथी बेटी का जन्म हाल ही में हुआ तो इससे बबलू खिन्न रहने लगा था और शराब पीने लगा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें