Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On screen Ram Arun Govil will distribute 11 lakh copies of Ramayana in 5 years under ghar ghar ramayana campaign

पर्दे के 'राम' अरुण गोविल ने शुरू किया घर-घर रामायण अभियान, 5 साल में 11 लाख प्रतियां बांटने का लक्ष्य

  • राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने रामायण की प्रतियां घर-घर वितरित करने की मुहिम शुरू की है। 22 जनवरी को उन्होंने हापुड़ में लोगों को रामायण की प्रतियां वितरित की।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
पर्दे के 'राम' अरुण गोविल ने शुरू किया घर-घर रामायण अभियान, 5 साल में 11 लाख प्रतियां बांटने का लक्ष्य

भाजपा सांसद व पर्दे के राम अरुण गोविल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के एक साल पूरे होने पर 22 जनवरी से घर-घर रामायण वितरण की मुहिम शुरू की है। 22 को हापुड़ में रामायण वितरित किया वहीं, 23 को किठौर विधानसभा क्षेत्र में बाटेंगे। इससे पहले इससे पहले 11 जनवरी को सांसद ने अपने आवास पर पत्नी लेखा के साथ भगवान श्रीराम को रामायण की प्रति भेंट कर अभियान की शुरुआत की थी।

भाजपा सांसद अरुण गोविल ने बताया कि घर-घर रामायण वितरण अभियान के तहत देशभर में 11 लाख रामायण की प्रतियां 5 सालों में वितरित करने के लक्ष्य तय किया गया है। मुहिम शुरू करने से पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखा था। प्रधानमंत्री के सहमति के बाद उन्होंने इस अभियान को शुरू किया है। सांसद अरुण गोविल और उनकी पत्नी लेखा ने घर-घर रामायण वितरण अभियान के लिए घर-घर रामायण डॉट कॉम नाम की वेबसाइट लॉन्च की है। अरुण गोविल ने बताया कि कि जिस माध्यम से भी जो भी व्यक्ति रामायण की प्रति लेने के लिए आग्रह करेंगे, उन्हें रामायण की प्रति उपलब्ध कराएंगे। चाहे वह सनातनी हो या अन्य कोई।

पांच गांवों का एक कलस्टर

सांसद अरुण गोविल ने कहा कि रामायण की प्रतियां बांटने के लिए पांच-पांच गांवों का एक कलस्टर बना रहे हैं। जिन घरों में रामायण की प्रति नहीं है, वहां रामायण वितरित कराएंगे। सांद ने आगे ये भी कहा कि घर-घर रामायण अभियान में वह खुद अपना खर्च करेंगे। कोई इससे जुड़ना चाहे तो वह जुड़ सकता है। लोकसभा में सांसदों को भी रामायण की प्रतियां दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें:कुलदीप सिंह सेंगर को मिली राहत, दिल्ली हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
ये भी पढ़ें:कानपुर के सिख दंगे की 37 साल बाद दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान व कार्रवाई पर रोक
ये भी पढ़ें:यूपी में महंगी होगी बिजली? चोरी और घाटे का बोझ उपभोक्ताओं पर डालने की तैयारी

27 जनवरी को महाकुंभ जाएंगे रामायण के राम

महाकुंभ मेले जाने को लेकर सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वह 27 जनवरी को कुंभ मेले में स्नान करेंगे। यह उनकी भक्ति का सबसे बड़ा 'यज्ञ' है। गोविल ने अन्य श्रद्धालुओं से भी कुंभ जाने का आग्रह किया और कहा कि यह मुहूर्त 144 साल बाद आया है। इसलिए, यह जीवन में एक बार आने वाला अवसर है। हमें इसका निश्चित रूप से उपयोग करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें