Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On Ram Navami get continuous recitation Shri Ramcharitmanas done in all districts UP CM Yogi told officers meeting

रामनवमी पर यूपी के सभी जिलों में कराएं श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, मीटिंग में अफसरों से बोले सीएम योगी

  • रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों के देवालयों में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ कराया जाएा। इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ, विशेष संवाददाताSat, 29 March 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी पर यूपी के सभी जिलों में कराएं श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ, मीटिंग में अफसरों से बोले सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर सभी जिलों के देवालयों में श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी के मंगलमयी उपलक्ष्य में सभी जनपदों में 24 घंटे का श्रीरामचरिमानस का अखंड पाठ कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि 5 अप्रैल दोपहर से प्रारंभ अखण्ड मानस पाठ की पूर्णाहुति छह अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन होगी। इस दिन दोपहर 12 बजे श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक होगा।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वासंतिक नवरात्र और श्रीरामनवमी से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि देवीपाटन मंदिर, बलरामपुर, शाकुम्भरी देवी मंदिर सहारनपुर, विंध्यवासिनी देवी धाम, मीरजापुर आदि प्रमुख देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होगा। सूर्य तिलक का दर्शन करने अयोध्या में पूरे देश से लोगों के आगमन की संभावना है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध किये जाने चाहिए।

कतारबद्ध श्रद्धालुओं को तेज धूप में खड़े होने में समस्या न हो, इसके लिए जूट मैटिंग कराई जाए। सभी देवालयों में पेयजल के पुख्ता प्रबंध होने चाहिए। छाजन की व्यवस्था कराई जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चैत्र नवरात्र के दिनों में पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें नहीं होनी चाहिए, साथ ही यह भी सुनिश्चित करायें कि कहीं भी अवैध स्लाटरिंग न हों।

मुख्यमंत्री ने नवरात्र के मद्देनजर नगर विकास विभाग और ग्राम्य विकास विभाग को क्रमश: नगरों और गांवों में मंदिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मी भी लगाए जाएं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबंधन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करने के भी निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सभी जिलों में देवालयों/मन्दिरों में आवश्यक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें