Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़On night Diwali BSc second year student was gang raped shocked Baba died heart attack

दिवाली की रात बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा से गैंगरेप, सदमे में बाबा की हार्ट अटैक से मौत

  • उरई जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में शिक्षक ने घर पर पढ़ने आने वाली बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा से दीपावली की रात दो दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। छात्रा को धमकाकर घर भेज दिया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, कुठौंद (उरई)Tue, 5 Nov 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

उरई जिले के कुठौंद थाना क्षेत्र में शिक्षक ने घर पर पढ़ने आने वाली बीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा से दीपावली की रात दो दोस्तों के साथ गैंगरेप किया। छात्रा को धमकाकर घर भेज दिया। शिक्षक के फिर बुलाने पर तनाव में आई छात्रा ने सोमवार को परिजनों को घटना बताई तो छात्रा के बाबा सदमे में आ गए और हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन उन्हें कानपुर के हैलट अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने गैंगरेप के मुख्यारोपी ट्यूशन शिक्षक सनी याज्ञिक को गिरफ्तार कर लिया। दोस्तों की तलाश जारी है।

सनी याज्ञिक ने घर में ट्यूशन पढ़ने आने वाली 19 वर्षीय छात्रा को प्रेम प्रसंग में फंसा लिया था। फिर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा। छात्रा ने पुलिस को बताया कि दीपावली की रात सनी ने छात्रा को बहाने से घर बुलाया और अपने दो दोस्तों रामू व अज्ञात के साथ मिलकर गैंगरेप किया। किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी देकर भगा दिया।

सोमवार को सनी ने फिर बुलाया तो छात्रा घबरा गई। उसने परिजनों को गैंगरेप की घटना बताई तो 75 वर्षीय बाबा को हार्ट अटैक पड़ गया। परिजन उन्हें कानपुर ले गए। इधर, मंगलवार को परिजन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया। दोपहर को बाबा ने दम तोड़ दिया। सीओ जालौन शैलेंद्र वाजपेई ने बताया कि मुख्य आरोपी ट्यूटर सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजू व एक अन्य दोस्त की तलाश हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें