Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़on akhilesh yadav complain with video 2 sub inspectors suspended by police commissioner in shishamau by election

अखिलेश यादव ने Video पोस्‍ट कर लगाया आरोप, सीसामऊ उपचुनाव में ड्यूटी दे रहे दो दरोगा सस्‍पेंड

  • अखिलेश यादव की शिकायत पर सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात दो दरोगाओं को सस्‍पेंड कर दिया गया है। अखिलेश ने एक वीडियो पोस्‍ट करते हुए उन पर चुनाव आयोग की मनाही के बावजूद मतदाताओं का आईडी चेक करने का आरोप लगाया था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 04:40 PM
share Share

Action in UP Assembly by-election on complain of Akhilesh Yadav: यूपी उपचुनाव में नौ सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच भाजपा और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्‍यारोप और शिकायतों की बाढ़ सी आ गई है। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भी कई आरोप लगाए हैं। इसमें से एक में उन्‍होंने सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के दौरान दो दरोगाओं द्वारा मतदाताओं का आईडी चेक करने का वीडियो पोस्‍ट करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। अखिलेश यादव की इस शिकायत का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने दोनों दरोगाओं अरुण सिंह और राकेश नादर को सस्‍पेंड कर दिया है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के मुताबिक दोनों दरोगाओं को मतदाताओं के साथ अभद्रता करने पर निलंबित किया गया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को 11:20 बजे सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर आईडी चेक करते पुलिसवालों का वीडियो डालते हुए लिखा- 'अगर निर्वाचन आयोग का कोई जीता-जागता अस्तित्व है तो वो जीवंत होकर, प्रशासन के द्वारा वोटिंग को हतोत्साहित करने के लिए तुरंत सुनिश्चित करे। लोगों की आईडी पुलिस चेक न करे। ⁠रास्ते बंद न किये जाएं। ⁠वोटर्स के आईडी ज़ब्त न किये जाएं। ⁠असली आईडी को नक़ली आईडी बताकर जेल में डालने की धमकी न दी जाए।मतदान की गति घटाई न जाए। ⁠समय बर्बाद न किया जाए, ज़रूरत पड़ने पर वोटिंग का टाइम बढ़ाया जाए। प्रशासन सत्ता का प्रतिनिधि न बने।⁠ चुनावी गड़बड़ी की सभी वीडियो रिकार्डिंग का रीयल टाइम संज्ञान लेकर तत्काल बेईमान अधिकारी हटाए जाएं।

बता दें कि चुनाव आयोग ने स्‍पष्‍ट आदेश दे रखा है कि पुलिस किसी भी तरह से मतदाताओं की जांच या तस्‍दीक नहीं करेगी। यह अधिकार आयोग की ओर से नियुक्‍त चुनाव टीम यानी मतदान पार्टी और उम्‍मीदवार के एजेंट का है। पुलिस को सिर्फ सुरक्षा और कानून-व्‍यवस्‍था का ध्‍यान रखने का आदेश है। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बुधवार की सुबह से यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की कई शिकायतें की हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें