Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़omprakash rajbhar reaction bulldozer will run 100 percent on madrasa of prayagraj for printing fake currency

‘बुलडोजर चलेगा सौ परसेंट, तमाशा मचाए हैं’, प्रयागराज के मदरसे में फेक करेंसी छापने पर बोले ओमप्रकाश राजभर

  • अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रयागराज के मदरसे में नक़ली नोट छापने के मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने कहा कि नकली नोट छापना देश के खिलाफ है। इसका अधिकार किसी को नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मदरसे की जांच चल रही है। इन लोगों ने तमाशा मचा रखा था।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 02:56 AM
share Share

OP Rajbhar On Bulldozer Action: उत्‍तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने प्रयागराज के मदरसे में नक़ली नोट छापने के मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि नकली नोट छापना देश के खिलाफ है। इसका अधिकार किसी को नहीं है। उन्‍होंने कहा कि मदरसे की जांच चल रही है। इन लोगों ने तमाशा मचा रखा था। ये बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा। बुलडोजर चलेगा, 100 प्रतिशत।

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मदरसे में सौ रुपए के नकली नोट छापने का कारोबार लंबे समय से चल रहा था। वो मदरसा रजिस्‍टर्ड नहीं है। सरकार के संज्ञान में आया है। उस मदरसे पर बुलडोजर चलेगा। जांच शुरू हो गई है। क्‍लीयर है, अब उस मदरसे का ध्‍वस्‍तीकरण होगा। चूंकि देश में नकली नोट छापने का अधिकार नहीं है। मदरसा शिक्षा देने के लिए बना है कि नकली नोट छापने के लिए। यदि नकली नोट छापने के लिए है फिर तो बुलडोजर चलेगा और मदरसा ध्‍वस्‍त होगा। जो गलत काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई होगी। बुलडोजर चलेगा एकदम सौ परसेंट। तमाशा मचाए हैं। इस तरह की हरकत अच्‍छी बात नहीं है।'

बता दें कि चार दिन पहले प्रयागराज के अतरसुइया इलाके में कल्याणी देवी पेट्रोल पंप के पास स्थित मदरसा जामिया हबीबिया पर बुधवार को पुलिस ने छापा मारा था। वहां एक कमरे में नकली नोट छापने का काम चल रहा था। सिविल लाइंस पुलिस ने छापामारी कर इस मामले में मदरसा के कार्यवाहक प्रिंसिपल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। गैंग का सरगना जाहिर खान है जो उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 100 रुपये के 1300 नकली नोट के साथ ही लैपटॉप, प्रिंटर और आधे छपे नोट बरामद किए थे। मौके से 234 नकली नोट और मिले थे जिनकी कटाई होना बाकी थी। मामले में मदरसा के कार्यवाहक प्रिंसिपल मौलवी मोहम्मद तफसीरुल आरिफीन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी के मुताबिक उसने गिरोह को एक अलग कमरा दे रखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें