Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Olympiad toppers will get direct admission in IIT Kanpur without giving JEE Advanced

ओलंपियाड टॉपरों के लिए खुशखबरी, बिना जेईई एडवांस्ड दिए सीधे IIT कानपुर में मिलेगा एडमिशन

ओलंपियाड के मेधावियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें सीधे आईआईटी कानपुर में बिना जेईई एडवांस्ड के सीधे दाखिला मिलेगा। आईआईटी प्रशासन ने इसे अगले सत्र यानी 2025-26 के लिए लागू कर दिया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरTue, 5 Nov 2024 11:09 AM
share Share

ओलंपियाड के मेधावियों को अब आईआईटी कानपुर में बिना जेईई एडवांस्ड के सीधे दाखिला मिलेगा। आईआईटी प्रशासन ने सत्र 2025-26 से इस व्यवस्था को लागू कर दिया है। इसके तहत बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में दाखिला मिलेगा। ओलंपियाड रैंकिंग के आधार पर मार्च-2025 के पहले सप्ताह में आवेदन शुरू होंगे। प्रवेश के लिए विभाग अपने स्तर पर लिखित परीक्षा और साक्षात्कार (वैकल्पिक) के आधार पर मेरिट लिस्ट तय करेंगे। संस्थान ने इसके लिए सुपरन्यूमेररी सीटें तय की हैं। ओलंपियाड से दाखिला लेने वाला कानपुर तीसरा आईआईटी होगा। इससे पहले आईआईटी बांबे और आईआईटी गांधी नगर में यह व्यवस्था लागू है।

इंजीनियरिंग, साइंस व टेक्नोलॉजी में सबसे अधिक प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी में दाखिला जेईई एडवांस्ड की रैंक के आधार पर मिलता है। एडवांस्ड क्वालीफाई करने से पहले अभ्यर्थियों को जेईई मेंस क्वालीफाई करना पड़ता है लेकिन अब संस्थान ओलंपियाड के होनहारों को भी सीधा दाखिला देगा। बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, इकोनॉमिक्स साइंस, मैथमेटिक्स स्टैटिक्स विभाग में यह सुविधा लागू होगी। इसके लिए संस्थान में चयन समिति का गठन किया गया है। डीन एकेडमिक्स प्रो. शलभ का कहना है कि आईआईटी में अगले सत्र से पहली बार ओलंपियाड की रैंक के आधार पर दाखिला होगा। अभी बीटेक और बीएस प्रोग्राम के पांच विभागों में इसे शुरू किया जा रहा है।

ओलंपियाड से इन विभागों में मिलेगा प्रवेश

1- बायोलॉजिकल साइंस एंड बायोइंजीनियरिंग

ओलंपियाड: ओलंपियाड, फिजिक्स, केमिस्ट्री बायो और मैथ

चयन - एक छात्र का चयन मैथ और एक का चयन फिजिक्स केमिस्ट्री और बायो के आधार पर होगा। अगर छात्र दोनों में आवेदन करता है तो उसके एक अधिकतम अंक लिए जाएंगे। उसके एक समान अंक हैं तो उसे गणित के स्कोर के आधार पर चयन होगा।

सीट-2

2-कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग

ओलंपियाड: ओलंपियाड इन मैथ एंड इंफॉर्मेटिक्स

सीट-6

चयन- तीन छात्रों का मैच ओलंपियाड, तीन का इंफोर्मेटिक्स ओलंपियाड के माध्यम से चयन होगा। अगर प्रतिभागी के पास दोनों में एक रैंक है तो गणित ओलंपियाड के आधार पर चयन किया जाएगा।

3- केमिस्ट्री

ओलंपियाड: ओलंपियाड इन केमिस्ट्री

चयन-नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड ट्रेनिंग कैंप के प्रतिभागी

सीट-2

4- मैथमेटिक्स स्टैटिक्स

ओलंपियाड: ओलंपियाड इन मैथ

चयन- ओलंपियाड इन मैथ्स ट्रेनिंग कैंप के प्रतिभागी शामिल।

सीट-4

ये कराते हैं ओलंपियाड

इंडियन नेशनल मैथ्स ओलंपियाड - होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन

इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड - इंटरनेशनल मैथमैटिकल ओलंपियाड फाउंडेशन

इंटरनेशनल ओलंपियाड इन इनफार्मेटिक्स - यूनेस्को

इंडियन नेशनल बायोलॉजी ओलंपियाड - होमीभाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन

इंडियन नेशनल केमिस्ट्री ओलंपियाड - इंडियन एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स

इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड ट्रेनिंग कैम्प - नेशनल बोर्ड फॉर हायर मैथमेटिक्स

अगला लेखऐप पर पढ़ें