Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़old man committed suicide by sending suicide note to his son on mobile and jumped into the Ganga varanasi

मोबाइल पर बेटे को सुसाइड नोट भेजकर वृद्ध ने की आत्महत्या, गंगा में कूदकर लगा दी छलांग

  • यूपी के वाराणसी में आत्महत्या के पहले बेटे सिद्धार्थ के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजकर काशी में मोक्ष की कामना से गंगा में शरीर दान करने की बात लिखकर एक वृद्ध ने आत्महत्या कर ली।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 11 Jan 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसीघाट के पर सीढ़ी पर कपड़ा मोबाइल रखकर श्रीनिवास मूर्ति 65 वर्षीय ने देर रात में आत्महत्या कर लिये। आत्महत्या के पहले बेटे सिद्धार्थ के मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजकर काशी में मोक्ष की कामना से गंगा में शरीर दान करने की बात लिखकर कूदकर जान देने की बात लिखी थी।मोबाइल पर पिता की आत्महत्या करने मोबाइल पर मैसेज मिलते ही बेटे सिद्धार्थ ने कंट्रोल रूम के नंबर पर फोनकर जानकारी दिए। इसके बाद पुलिस ने गुरुबाग इलाके में जिस होटल में वृद्ध रुका वहां संपर्क किया तो होटल कर्मियों ने बताया कि वृद्ध सुबह रूम में ताला बंदकर बाहर घूमने चले गए। उनका मोबाइल भी बंद था। अस्सी चौकी प्रभारी को उनका आखिरी लोकेशन अस्सी घाट के समीप मिला था।

पुलिस खोजते हुए तुलसीघाट पर रात में पहुंची। घाट की सीढ़ी पर वृद्ध का कपड़ा मोबाइल पड़ा था। पुलिस को कपड़े की तलाशी लेने पर मृतक का आधार कार्ड मिला। शनिवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया है। मृतक का बेटा सिद्धार्थ अपने घर प्लाट नंबर 44 नेहरू कालोनी वेलरी कर्नाटक से परिजन के साथ निकले दोपहर बाद भेलूपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद उनके शव का पोस्टमार्टम होगा। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के बेटा के आने के बाद ही पूरी जानकारी हो पाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें