Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Officers will secretly keep an eye on shopkeepers, GST will tighten the noose on thieves on Diwali

अफसर दुकानदारों पर चुपके से रखेंगे नजर , दिवाली पर जीएसटी चोरों पर कसेगा शिकंजा

यूपी में दिवाली पर जीएसटी चोरों पर नकेल लगाने जा रहा है। जीएसटी अफसर दुकानदारों पर चुपके से नजर रखेंगे। यह देखा जाएगा कि व्यापारी बिलों के भुगतान पर जीएसटी काट रहे हैं या नहीं।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 02:09 PM
share Share

राज्य कर विभाग त्योहारी सीजन में जीएसटी चोरों पर नकेल लगाने जा रहा है। यह देखा जाएगा कि व्यापारी बिलों के भुगतान पर जीएसटी काट रहे हैं या नहीं। जीएसटी के कितने बिल हैं और बिना बिल के कितने की बिक्री हुई। इसका आकलन व्यापारियों द्वारा मंगाए जाने वाले कच्चे माल के आधार पर किया जाएगा( जीएसटी अफसर दुकानदारों पर चुपके से नजर रखेंगे।। जांच के दौरान यह ध्यान रखा जाएगा कि किसी भी व्यापारी को परेशान न किया जाए। व्यापारियों को परेशान किए जाने की शिकायत पर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

देशभर में मौजूदा समय त्योहारी सीजन चल रहा है। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज, छठ पर्व और सहालग के चलते बाजार में तेजी आई है। इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के साथ किराना, मेवा, मिठाई, चाकलेट, कपड़े आदि की खुदरा बिक्री में तेजी आई है। थोक व्यापारियों द्वारा रोजाना लाखों या फिर करोड़ों का कारोबार किया जा रहा है। उनके द्वारा राज्यों के बाहर से लगातार माल मंगाया जा रहा है।

राज्य कर विभाग का मानना है कि करोड़ों रुपये के कारोबार के बाद भी जीएसटी जमा नहीं की जा रही है। प्रमुख सचिव राज्य कर एम देवराज लगातार समीक्षा कर जीएसटी वसूली में तेजी लाने के निर्देश दे रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में यह देखा जाएगा कि व्यापारी कारोबार के मुताबिक जीएसटी जमा कर रहे हैं या नहीं। व्यापारियों द्वारा मंगाए गए माल के आधार पर कितने की बिक्री की गई और इसका कितना जीएसटी जमा किया गया।

इसके साथ ही विशेष अनुसंधान शाखा इकाईयों को निर्देश दिया गया कि जिले की सीमा पर सख्त निगरानी करें। इस दौरान यह देखा जाए कि ई वे बिल के आधार पर माल लाया जा रहा है या नहीं। कहीं ऐसा तो नहीं ई वे बिल कम निकाला जा रहा और माल अधिक भेजा जा रहा है। ऐसा करने वालों के खिलाफ वसूली की कार्रवाई की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें