काशी विश्वनाथ धाम में अब तंदुल महाप्रसाद, तिरुपति में बवाल के बाद मंदिर न्यास ने किया नया इंतजाम
तिरुपति बालाजी में प्रसाद पर बवाल के बाद अब काशी विश्वनाथ धाम में अमूल प्लांट में बना तंदुल महाप्रसाद (लड्डू) मिलेगा। मंदिर न्यास की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शनिवार को इसका वितरण कर शुभारंभ किया।
आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध मंदिर तिरुपति बालाजी में प्रसाद पर बवाल के बाद अब काशी विश्वनाथ धाम में अमूल प्लांट में बना तंदुल महाप्रसाद (लड्डू) मिलेगा। मंदिर न्यास की ओर से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय और मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने शनिवार को इसका वितरण कर शुभारंभ किया। चार लड्डुओं वाला 100 ग्राम का पैकेट 50 रुपये, आठ लड्डुओं वाला 200 ग्राम का पैकेट 100 रुपये में मिलेगा।
कमिश्नर ने बताया कि प्रसाद चावल, देसी घी, चीनी का बुरादा और बेल पत्रों के मिश्रण से बनाया गया है। इसमें बाबा को अर्पित किया जा चुका बेलपत्र इस्तेमाल होगा। इसके आधार पर इसका नाम तंदुल महाप्रसाद दिया गया है। बता दें कि अगस्त में श्री काशी विश्वनाथ ट्रस्ट ने प्रसाद निर्माण के लिए बनास डेयरी (अमूल) करखियांव से समझौता किया था। वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्किट हाउस में 18 अगस्त को इस महाप्रसाद को सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। इसके बाद आपके अपने अखबार 'हिंदुस्तान' ने सबसे पहले अमूल प्लांट में विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद बनने की खबर प्रकाशित की थी।
कमिश्नर ने बताया कि बनास डेयरी द्वारा प्रसाद के लिए सभी सर्टिफिकेशन और एफएसएसएआई के मानकों के अनुसार सर्टिफिकेशन करवा लिए गए हैं। इसका वितरण अमूल के नेटवर्क से होगा। धाम परिसर में अमूल के काउंटर के माध्यम से ही प्रसाद मिलेगा।