Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now rail accident in Mathura several coaches of goods train ran over each other Delhi route stalled many trains diverted

अब मथुरा में रेल हादसा, मालगाड़ी के कई डिब्बे उतरने के बाद एक दूसरे पर चढ़े, दिल्ली रूट ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट

यूपी के मथुरा में बुधवार की शाम रेल हादसा हो गया। वृंदावन रेलखंड पर कोयला लदी मालगाड़ी के 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। इससे डाउन और अप दोनों रूटों पर यातायात ठप हो गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 06:21 PM
share Share

यूपी के मथुरा में बुधवार की शाम रेल हादसा हो गया। मथुरा-दिल्ली रेल मार्ग पर वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी पलट गयी। 27 डिब्बे पटरी से उतर गए। कई एक दूसरे पर चढ़ गए। इसके कारण मथुरा-दिल्ली के बीच रेल यातायात लगभग ठप हो गया है। 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। मथुरा-दिल्ली के बीच 10:30 बजे चौथी लाइन चालू कर दी गई, अन्य तीनों लाइनों पर रेल यातायात ठप है। सूचना मिलने पर रेलवे की राहत टीम और अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी।

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी नंबर एसटीपीबी झारखंड से सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के लिए कोयला लेकर जा रही थी। इस गाड़ी में 59 डिब्बे थे। रात करीब 07:54 बजे जब यह गा़ड़ी वृंदावन रोड रेलवे स्टेशन से करीब 800 मीटर आगे निकली तो गाड़ी पटरी से उतर गयी। इंजन के पीछे के करीब 27 डिब्बे पटरी से उतर गये। पटरी से उतरे डिब्बे अप, डाउन और थर्ड लाइन पर भी गिरे। 

मौके पर हाल यह था कि कई डिब्बे एक के ऊपर एक चढ़ हुए थे। गाड़ी के पटरी से उतरने से वहां तेज आवाज हुई। मालगाड़ी पटरी से पलटने की जानकारी मिलते ही रेलवे में हड़कंप मच गया। तुरंत ही राहत ट्रेन मौके की ओर रवाना कर दी गई। रेलवे के डीआरएम और स्टेशन डायरेक्टर मौके पर पहुंच गये। मौके पर देखा गया कि इंजन की कपलिंग टूटी हुई थी और उसके पीछे के करीब 27 डिब्बे पटरी से उतरे हुए थे।

मथुरा में मालगाड़ी डिरेल

खंभे हो गए टेढ़े, लाइन भी टूटीं

मालगाड़ी पलटने के कारण तमाम खंभे टूट गये हैं और ओएचई लाइन टूट गई है। डाउन ट्रैक के अलावा अप और थर्ड लाइन के खंभों और ओएचई पर भी इसका असर पड़ा है।

चार में से तीन ट्रैक पर यातायात ठप

मथुरा-दिल्ली के बीच रेलवे के चार ट्रैक हैं। इस घटना के कारण अप और डाउन ट्रैक के अलावा तीसरी लाइन पर भी असर पड़ा है। इन तीनों ट्रैकों पर यातायात ठप हो गया। चौथे ट्रैक पर तो इसका कोई असर नहीं दिखा है।

डिब्बे ट्रैक से हटाने में जुटी टीम

रेलवे का ध्यान पहले ट्रैक को साफ करना है। इसलिए रेलवे ने सबसे पहले ट्रैक से डिब्बों को हटाना शुरू कर दिया है, जिससे ट्रैक सुचारू किया जा सके। खंभों और ओएचई को सही कर रेल यातायात सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।

शताब्दी चौथी लाइन से निकाली

मालगाड़ी पलटने के बाद सभी चारों लाइनों पर यातायात ठप हो गया था। चौथी लाइन सुरक्षित लग रही थी लेकिन पहले रेलवे अधिकारियों ने उसे परखा और उसके बाद सबसे पहले एक मालगाड़ी को रात करीब 10:30 बजे यहां से गुजारा गया। उसके सकुशल गुजर जाने के बाद इस लाइन पर झांसी से दिल्ली जाने वाली शताब्दी को गुजारा गया।

डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के अनुसार मालगाड़ी एसटीपीबी कोयला लेकर सूरतगढ़ थर्मल प्लांट जा रही थी। रात करीब 07:54 बजे यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। तीन लाइनें प्रभावित हैं। चौथी लाइन से रेल यातायात सुचारू कर दिया गया है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है तो कुछ रद की हैं। हादसे में कोई साजिश है या नहीं, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी हम रेल यातायात सुचारू करने में लगे हैं।

यह ट्रेनें की गई हैं डायवर्ट

1) मालवा एक्सप्रेस 12920 (SVDK-DADN) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

2) तमिलनाडु एक्सप्रेस 12622 (NDLS-MAS) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

3) स्वराज एक्स्प्रेस 12472 (SVDK-BDTS) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AF-BXN.

4) नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी 12416 (NDLS-INDB) JCO 18.09.24 diverted via DEC-RE.

5) हरिद्वार-वलसाड़ एक्सप्रेस 12912 (HW-BL) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AF-BXN.

6) मराठवाड़ा संपर्क क्रांति 12754 (NZM-NED) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

7) दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12722 (NDLS-HYB) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

8) ऊधमपुर-इंइौर वीकली 22942 (MCTM-INDB) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AF-BXN.

9) गीता जयंती एक्सप्रेस 11842 (KKDE-KURJ) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

10) कर्नाटका एक्सप्रेस 12628 (NDLS-SBC) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

11) हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 19020 (HW-BDTS) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AF-BXN.

12) शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12156 (NZM-RKMP) JCO 18.09.24 diverted via GZB-MTI-ETUE-AGC.

ये ट्रेनें कल रहेंगी निरस्त

(1) आगरा छावनी - नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14211 (AGC-NDLS) JCO 19.09.24

(2) पलवल-आगरा कैंट मेमू 04496 (PWL-AGC) JCO 19.09.24

(3) आगरा छावनी - टूण्डला मेमू स्पेशल 04157 (AGC-TDL) JCO 19.09.24

(4) टूंडला - अलीगढ़ मेमू 04289 (TDL-ALJN) JCO 19.09.24

(5) अलीगढ़ - टूंडला मेमू 04290 (ALJN-TDL) JCO 19.09.24 (incoming rake of 04288 DLI-ALJN will work as 04287 ALJN-DLI on 19.09.24)

(6) टूण्डला - आगरा छावनी मेमू स्पेशल 04156 (TDL-AGC) JCO 19.09.24

(7) आगरा छावनी - पलवल मेमू स्पेशल 04495 (AGC-PWL) JCO 19,09.24

(8) मथुरा - गाज़ियाबाद ईएमयू विशेष 04419 (MT)-GZB) JCO 19.09.24

(9) ईदगाह-भरतपुर स्पेशल 01901 (IDH-BTE) JCO 19.09.24

(10) भरतपुर-ईदगाह स्पेशल 01902 (BTE-IDH) JCO 19.09.24

(11) ईदगाह आगरा - भरतपुर पैसेंजर 01907 (IDH-BTE) JCO 19.09.24 (12) 01908 (BTE-IDH) JCO 19.09.24

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें