Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now pensioners will not have to come to the treasury, they will be able to upload the certificate online.

पेंशनर्स को अब जीवित होने का प्रमाण देने नहीं आना होगा ट्रेजरी, ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे प्रमाणपत्र

पेंशनर्स को अब जीवित होने का प्रमाण देने ट्रेजरी नहीं आना होगा। वह घर बैठे ही अपने प्रमाण पत्र ऑलाइन अपलोड कर सकेंगे। इसके ऑनलाइन आते ही फाइलों से सत्यापन हो जाएगा

Deep Pandey हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 06:36 AM
share Share

पेंशनर्स को अब अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र देने कलेक्ट्रेट की ट्रेजरी में आने की जरुरत नहीं है। वह घर बैठे ही अपने प्रमाण पत्र ऑलाइन अपलोड कर सकेंगे। इसके ऑनलाइन आते ही फाइलों से सत्यापन हो जाएगा और उनकी पेंशन उनके खातों में नियमित आने लगेगी।

ट्रेजरी अफसर जितेन्द्र राय तथा राहुल सिंह ने बताया कि पेंशनर्स के लिए आन लाइन विशेष सुविधा शुरू की गयी। इससे रिटायर कर्मियों को कलेक्ट्रेट ट्रेजरी आने की जरुरत ही नहीं है। वह आन लाइन अपने जीवित प्रमाण पत्रों को अपलोड कर सकते हैं। इसे वह www.JEEVANPRAMAN.GOV.IN साइट अथवा UMANG APP पर अपना जीवन प्रमाण पत्र भेज सकते हैं। आन लाइन आने वाले प्रमाण पत्रों पर भी उसी तरह कार्यवाही होती है जैसे आफ लाइन। कार्यालय आने में पेंशनर्स को असुविधा होती है।

इसी वजह से ऑनलाइन व्यवस्था बनायी गयी है। कलेक्ट्रेट ट्रेजरी से लखनऊ के विभिन्न विभागों के 44000 पेंशनर्स को पेंशन दी जा रही है। जिनकी जीवित प्रमाण पत्र की अवधि नवम्बर व दिसम्बर में समाप्त हो रही है वह आन लाइन प्रमाण पत्र अपलोड कर दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें