Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now encounter of robbers with police in Hathras three caught, two shot

अब हाथरस में पुलिस के साथ लुटेरों का एनकाउंटर, तीन को दबोचा, दो को लगी गोली

हाथरस में कोतवाली क्षेत्र के गांव द्वारिकापुर के जंगल में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायिरंग में दो लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोच लिया।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, हाथरस/सासनीThu, 26 Sep 2024 07:55 PM
share Share

हाथरस में कोतवाली क्षेत्र के गांव द्वारिकापुर के जंगल में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी फायिरंग में दो लुटेरे पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घेराबंदी कर पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए लुटेरों ने पिछले दिनों बुलंदशहर के युवक से कार व सामान लूटा था। पुलिस ने घायल लुटेरों का जिला अस्पताल में उपचार कराया है। तीनों को जेल भेज दिया है।

एएसपी अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को लूट का खुलासा करते हुए बताया कि 23 सितंबर को मोहित कुमार पुत्र मदन सिंह त्यागी निवासी किसौली स्याना जिला बुलंदशहर अपनी वैगनार कार से ऑफिस के काम से आगरा गए थे। काम समाप्त करने के बाद वापस आते समय सासनी के गांव साठिया के निकट एक सफेद स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने अपनी गाड़ी उनकी गाड़ी के सामने लगा दी। मारपीट कर तमंचा दिखाते हुए ड्राइवर सीट पर बैठकर गाड़ी चलाते हुए हनुमान चौकी से विजयगढ थाना क्षेत्र में करीब 15 किमी दूर गांव दिहोली के जंगल में पीड़ित को छोड़कर उसकी कार, लैपटॉप, मोबाइल व नगदी लूटकर भाग गए। 

लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों ने टीम का गठन किया और एसओजी टीम को भी लगा दिया। सूचना पर पुलिस टीम और एसओजी टीम सक्रिय हो गईं। मुखबिरों का जाल बिछा दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरा फुटेज व अन्य साक्ष्य एकत्र कर स्कार्पियो सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस की जीप देख बदमाशों ने झोंका फायर

एएसपी के मुताबिक बुधवार की देर रात मुखबिर से सूचना मिली सासनी-मडराक रोड स्थित गांव द्वारिकापुर के निकट लूटी गई कार एवं स्कार्पियो सहित बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गईं। पुलिस जीप देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। इस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। कांबिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों के तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया।

लूट में प्रयुक्त स्कार्पियो व लूटी गई कार, दो तमंचा बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर, घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो एवं आरोपी मिंटू की निशादेही से लूटी हुई वैगनार कार बरामद की है। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में दर्ज अभियोग के आधार पर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गये बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं। 

पूछताछ में पूर्व मे भी जेल जाना इकबाल किया है। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम आकाश तोमर पुत्र पप्पू निवासी दिहोली जिला अलीगढ, सुरेश व मिन्टू पुत्रगण सत्यवीर निवासी पला साहिबाबाद अलीगढ़ बताए हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह, गिरीश चंद्र गौतम प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय टीम मौजूद थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें