Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now encounter in Ambedkarnagar UP firing between police and animal smugglers at midnight

अब यूपी के अंबेडकरनगर में एनकाउंटर, आधी रात पुलिस और पशु तस्करों में फायरिंग

यूपी के अंबेडकरनगर में अब एनकाउंटर हुआ है। राजेसुल्तानपुर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच एनकाउंटर में गोलियां चलीं। रविवार की मध्य रात्रि में हुए एनकाउंटर में तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया गया है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, जहांगीरगंज (अम्बेडकरनगर)Mon, 16 Sep 2024 10:10 AM
share Share

यूपी के अंबेडकरनगर में अब एनकाउंटर हुआ है। राजेसुल्तानपुर में पुलिस और पशु तस्करों के बीच एनकाउंटर में गोलियां चलीं। रविवार की मध्य रात्रि में हुए एनकाउंटर में तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्करों को गोली मारने के बाद गिरफ्तार किया गया है। दो पशु तस्करों को गोली लगी है। इलाज के बाद तीनों पशु तस्करों को जेल भेज दिया गया। पशु तस्करों के पास से 315 बोर के दो असलहे और दो जिंदा कारतूस के साथ ही दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा एक पिकप वाहन भी बरामद हुआ है।

बताया जाता है कि राजेसुल्तानपुर थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी रविवार की रात में लगभग साढ़े बारह बजे गश्त पर निकले थे। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन अंतर्जनपदीय पशु तस्कर थाना क्षेत्र के मखनहा बॉर्डर की ओर से आ रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने हमराही सिपाहियों के साथ पदुमपुर चौक पर बैरियर लगाकर रोड को ब्लाक कर पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया। लेकिन पिकप सवार पशु तस्कर थानाध्यक्ष तथा पुलिस कर्मियों पर पथराव करते हुए बैरियर को तोड़ते हुए कम्हरिया की ओर फरार हो गए। पशु तस्करों द्वारा पथराव किये जाने तथा बैरियर तोड़कर भागने की सूचना थानाध्यक्ष ने कन्ट्रोल रूम के साथ ही थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे उ0नि0 अमरनाथ यादव को दी और स्वयं पशु तस्करों का पीछा करने लगे।

पशु तस्करों को रोकने के लिए पदुमपुर कम्हरिया मार्ग पर बभनपुरा रोड़ पुल के पास दारोगा अमरनाथ यादव ने अपने हमराही सिपाहियों के साथ रोड को ब्लाक कर दिया। जब पशु तस्कर बभनपुरा पुल पर पहुंचे तो आगे रास्ता ब्लाक होने के कारण पीछे मुड़कर फरार होना चाहे लेकिन उनका पीछा करते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी भी पहुंच गए। दोनों तरफ से घिर जाने के बाद पशु तस्करों ने थानाध्यक्ष विजय तिवारी तथा अन्य पुलिसकर्मियों पर ईंट पत्थर से पथराव करने लगे। पथराव के दौरान ही पशु तस्करों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया और भागने लगे।

बचाव में थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी और दारोगा अमरनाथ यादव ने जवाबी फायरिंग की। इसमें दो पशु तस्करों के पैरो में गोली लगी। इससे वे घायल होकर गिर पड़े। जिन्हें पुलिसकर्मियो ने पकड़ लिया। तीसरे पशु तस्कर को भी पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने मुठभेड़ में घायल दोनों पशु तस्करों दिलशाद तथा सलमान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में भर्ती कराया।

पकड़े गए पशु तस्कर दिलशाद उर्फ करिया उर्फ कोट्टा तथा सलमान उर्फ मन्नी के पास से 315 बोर के दो अवैध तमंचे तथा दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा पशुओं की तस्करी में प्रयोग किये जाने वाला पिकअप भी बरामद हुई है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों को रिमांड पर लिया जा रहा है। आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें