Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now bus drivers will be recruited in roadways through employment fair, fair will be held on 2nd and 3rd December

अब रोजगार मेले के जरिए रोडवेज में होगी बस चालकों की भर्ती, 2 और 3 दिसंबर को लगेगा फेयर

अब रोजगार मेले के जरिए रोडवेज में बस चालकों की भर्ती होगी। लीगढ़ रीजन में चार सौ तीस चालकों की भर्ती के लिए दो व तीन दिसंबर को मेले का आयोजन किया जाएगा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 11:43 AM
share Share
Follow Us on

अब रोजगार मेले के जरिए रोडवेज में चालकों की भर्ती होगी। हाथरस डिपो में काफी समय से तीस चालकों की कमी चल रही है। इस कारण बसों का संचालन प्रभावित होता है। इस कारण बसें कार्यशाला में खडी होती है। डिपो की इनकम प्रभावित होती है। अलीगढ़ रीजन में चार सौ तीस चालकों की भर्ती के लिए दो व तीन दिसंबर को मेले का आयोजन किया जाएगा।

हाथरस डिपो में वर्तमान में 78 बसें हैं। बसों के हिसाब से चालक परिचालकों की हाथरस डिपो में काफी समय से कमी चल रही है। डिपो में तीस चालक की आवश्यता है। काफी प्रयास के बाद डिपो में चालकों की कमी पूरी नहीं हुई। अब निगम के अफसरों ने रोजगार मेले के जरिए चालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दो व तीन दिसंबर को अलीगढ आरएम आफिस में मेले का आयोजन किया जाएगा। जो चालक मेले में चालक भर्ती के साथ रोडवेज के बेडे में शामिल होंगे। उन चालकों की लंबाई पांच फुट तीन इंच होनी चाहिए। आयु 23 वर्ष छह माह तय की गई है। दो साल का पुराना हैवी लाइसेंस होना जरुरी है।

चालकों को बसों का संचालन करने पर प्रतिमाह 22 दिन डॺूटी करने पर पांच हजार किलोमीटर पूरे करने पर एक रुपये 89 पैसे प्रतिकिलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। चालकों को पीएफ के अलवा रात्रि भत्ता, पांच लाख रुपये दुर्घटना बीमा की सुविधा दी जाएगी। लगातार दो साल कार्य करने पर चालकों को फिक्स वेतन 19 हजार पांच सौ रुपये दिया जाएगा। इस मामले में आरएम सतेंद्र वर्मा का कहना है कि दो व तीन दिसंबर को रोजगार मेले का आयेाजन किया जाएगा। मेले के जरिए चालकों की भर्ती की जाएगी। जो भी इच्छुक हो वह कार्यालय में आवेदन करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें