Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Now Azam taken into custody in inflammatory speech case warrant sent to Sitapur jail

अब भड़काऊ भाषण मामले में कस्टडी में लिए गए आजम, सीतापुर जेल भेजा गया वारंट

  • धोखाधड़ी के केस में सीतापुर की जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को अब भड़काऊ भाषण के मामले में कस्टडी में लिया गया है। उनके न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने का वारंट सीतापुर जेल भेजा गया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, रामपुर, वरिष्ठ संवाददाताThu, 17 Oct 2024 08:30 PM
share Share

धोखाधड़ी के केस में सीतापुर की जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खां को अब भड़काऊ भाषण के मामले में कस्टडी में लिया गया है। उनके न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने का वारंट सीतापुर जेल भेजा गया है। गंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खजान खां में 28 नवंबर 2022 को एक जनसभा में आजम खां ने अमर्यादित बयानबाजी की थी। जिस पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को आजम खां को इसी प्रकरण में न्यायालय ने तलब किया गया था।

लिहाजा, सीतापुर की जेल से आजम खां वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुए। अभियोजन अधिकारी सुदेश शर्मा ने बताया कि संबंधित मुकदमें में कोर्ट ने उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए वारंट जारी किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 30 अक्तूबर को होगी। मालूम हो कि चंद रोज पहले आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को कस्टोडियन की जमीन के कागजातों में हेराफेरी के आरोप में कस्टडी वारंट हुए थे।

गवाह के न पहुंचने से सुनवाई टली

जौहर विवि के लिए शत्रु संपत्ति कब्जाने के चर्चित केस में गुरुवार को गवाह न आने के चलते सुनवाई टल गई। दरअसल, वाल्मीकि जयंती पर अवकाश के चलते गवाह फरीद कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिस कारण इस केस में अगली सुनवाई 24 अक्तूबर को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें