Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़notice to 251 hotels guest houses marriage lawns preparation for big action in this city of up

251 होटल-गेस्ट हाउस-मैरिज लॉन को नोटिस, यूपी के इस शहर में बड़े ऐक्‍शन की तैयारी

  • जिला प्रशासन ने अब तक 251 होटल, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला और फार्म हाउस को नोटिस जारी किया है। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 10 दिन के अंदर ऑडिट कराकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश है। हर हाल में अग्निशमन की गाइड लाइन का पालन करना है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, प्रयागराज। हिन्‍दुस्‍तानWed, 20 Nov 2024 01:51 PM
share Share

Prayagraj News: झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बाद प्रयागराज में जिला प्रशासन और अग्निशमन विभाग ऐक्‍शन मोड में आ गया है। एक तरफ सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण चल रहा है, तो वहीं जिले के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी अग्नि सुरक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने अब तक 251 होटल, गेस्ट हाउस, मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल, धर्मशाला और फार्म हाउस को नोटिस जारी किया है। इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दस दिन के अंदर ऑडिट कराकर रिपोर्ट पेश करने का आदेश है। हर हाल में अग्निशमन की गाइड लाइन का पालन करना है।

एडीएम नगर मदन कुमार की ओर से जारी नोटिस में संबंधित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को दस दिन के अंदर ऑडिट रिपोर्ट पेश करना है। इसके तहत विद्युत विभाग से इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट कराना है। बिजली कनेक्शन, लोडिंग व उपकरणों की जांच होगी। विद्युत विभाग सुरक्षा ऑडिट में मिली खामियों को हर हाल में दूर करना होगा। वहीं अग्निशमन विभाग के सीएफओ डॉ आरके पांडेय ने बताया कि अस्पतालों का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है।

दो ऑपरेटर की करनी होगी नियुक्ति

सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अग्निशमन उपकरणों को चलाने के लिए कम से कम दो प्रशिक्षित ऑपरेटर नियुक्त करने का निर्देश दिया गया है। अग्निशमन विभाग की टीम को निरीक्षण कर उपकरणों के अलावा निकासी व प्रवेश द्वार, पानी टंकी अन्य मानकों का अवलोकन करना है। साथ ही अग्निशमन विभाग से ऑनलाइन एनओसी भी प्राप्त करनी होगी।

महाकुम्भ में ठहरेंगे देसी-विदेशी मेहमान

जनवरी माह से महाकुम्भ की शुरुआत हो जाएगी। इसके पहले देश-विदेश से काफी संख्या में लोगों का आगमन होगा। कई होटल, रिसॉर्ट से लेकर धर्मशाला तक की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने महाकुम्भ में लोगों की सुरक्षा का हवाला देते हुए हर हाल में अग्नि सुरक्षा व इलेक्ट्रिक सेफ्टी ऑडिट करना का निर्देश दिया है।

क्‍या बोले अधिकारी

प्रयागराज के एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि अभी तक जिले के 251 होटल, रिसॉर्ट, धर्मशाला, मैरिज लॉन जैसे प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किया गया है। अन्य प्रतिष्ठानों को भी चिह्नित कर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें