Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़not a single ticket has been sold at 7 stations between these 2 cities of up for 3 years know the reason

यूपी के इन 2 शहरों के बीच 7 स्टेशनों पर 3 साल से नहीं बिका एक भी टिकट, जानें क्या है वजह

बरेली-रामपुर-मुरादाबाद रेल खंड उत्तर भारत के प्रमुख रेल खंडों में से एक है। 63 किलोमीटर दूरी की यह लाइन लखनऊ से दिल्ली को जोड़ती है। बरेली से रामपुर के बीच रामपुर रेलवे लाइन पर प्रतिदिन दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है। मगर इनमें एक भी पैंसेजर ट्रेन नहीं है।

Ajay Singh संवाददाता, रामपुरMon, 12 May 2025 02:52 PM
share Share
Follow Us on
यूपी के इन 2 शहरों के बीच 7 स्टेशनों पर 3 साल से नहीं बिका एक भी टिकट, जानें क्या है वजह

यूपी के रामपुर और बरेली के बीच ऐसे सात स्टेशन है, जहां तीन साल से कोई टिकट नहीं बिका। कारण, इन स्टेशनों के रूट पर एक भी ऐसी ट्रेन नहीं है, जो स्टेशन पर रुककर जाती हो। यहां के यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए या तो 20-30 किमी दूर बडे़ स्टेशनों पर जाना पड़ता है या फिर बसों का सहारा लेकर सफर करना पड़ता है। रेल सेवा का उनको लाभ नहीं है।

बरेली-रामपुर-मुरादाबाद रेल खंड उत्तर भारत के प्रमुख रेल खंडों में से एक है। 63 किलोमीटर दूरी की यह लाइन लखनऊ से दिल्ली को जोड़ती है। बरेली से रामपुर के बीच रामपुर रेलवे लाइन पर हर रोज दर्जनों ट्रेनों का संचालन होता है। मगर इनमें एक भी पैंसेजर ट्रेन नहीं है। एक्सप्रेस या सुपफास्ट ट्रेनें इस रूट पर दौड़ती हैं जो बरेली से मुरादाबाद के बीच में मिलक, रामपुर आदि स्टेशनों पर रुककर जाती है। पैंसेजर ट्रेन के न चलने से छोटे स्टेशनों के यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। रामपुर से बरेली रेलवे लाइन पर पड़ने पर सात स्टेशनों पर किसी भी ट्रेन का ठहराव नहीं है।

ये भी पढ़ें:दोस्त ने चुकाई दूल्हे के जोश की कीमत, शादी से पहले जश्न में गई जान; पसरा मातम

कोरोना काल के बाद बंद हुआ संचालन

रामपुर। कोरोना काल से पहले इस रूट पर एक पैंसेजर ट्रेन चलती थी जो लखनऊ से सहारनपुर और बरेली से दिल्ली तक जाती थी। कोरोना के बाद ट्रेन को बंद कर दिया।

यहां पर नहीं ट्रेनों का ठहराव

रामपुर। ऐसी स्थिति में रामपुर-बरेली के बीच शहजादनगर, धमोरा, दुगनपुर, धनेटा, भिटौरा, परसा खेड़ा, सीबीगंज स्टेशनों के बीच यात्री ट्रेन से सफर नहीं कर सकते हैं, क्योंकि इन स्टेशनों पर किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है। मुरादाबाद की ओर दलपतपुर और मूंढापांडे के यात्रियों को बस एक ट्रेन का ही ठहराव होता है।

ये भी पढ़ें:योगी सरकार करेगी यूपी टूरिज्म की ब्रांडिंग, 12 भाषाओं में होगा खूबसूरती का बखान

बिकते थे हजारों टिकट

रामपुर। इन स्टेशनों से यात्रा करने वाले राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने दुगनपुर,धमोरा,शहजादनगर और धनेटा स्टेशन से टिकट खरीदकर लखनऊ तक की यात्रा की है। उन्होंने बताया कि इन सभी स्टेशनों से प्रतिदिन हजारों की संख्या में टिकट की ब्रिकी होती थी।हमेशा स्टेशन पर रौनक दिखाई देती थी।

क्या बोले मुख्य टिकट निरीक्षक

मुख्य टिकट निरीक्षक गोविंद सिंह जनी ने बताया कि कोरोना काल से पहले इन स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव था। अब किसी ट्रेन का ठहराव नहीं है। जिस कारण टिकट नहीं बिकते है। भविष्य में अगर ट्रेनों का ठहराव होगा तो स्थिति बदलेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें