Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Non veg being supplied online in Vrindavan delivery boy quits job throws company Tshirt on road

वृंदावन में ऑनलाइन सप्लाई हो रहा नॉनवेज, डिलीवरी ब्वॉय ने छोड़ी नौकरी, सड़क फेंक दी कंपनी की टी-शर्ट

  • यूपी सरकार की सख्ती के बाद मंदिरों की नगरी में मीट और अंडे की बिक्री पर पाबंदी भले है, लेकिन इसे खाने के शौक़ीनों की कमी नहीं है। मीट खाने के शौकीन इन्हें मंगवाने के लिए हर तरह के जुगाड़ निकाल लेते हैं। अब दुकानों की बजाय नॉनवेज ऑनलाइन मंगवाया जा रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, वृंदावन, (मथुरा)Mon, 20 Jan 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
वृंदावन में ऑनलाइन सप्लाई हो रहा नॉनवेज, डिलीवरी ब्वॉय ने छोड़ी नौकरी, सड़क फेंक दी कंपनी की टी-शर्ट

यूपी सरकार की सख्ती के बाद मंदिरों की नगरी में मीट और अंडे की बिक्री पर पाबंदी भले है, लेकिन इसे खाने के शौक़ीनों की कमी नहीं है। मीट खाने के शौकीन इन्हें मंगवाने के लिए हर तरह के जुगाड़ निकाल लेते हैं। अब दुकानों की बजाय नॉनवेज ऑनलाइन मंगवाया जा रहा है। डिलीवरी ब्वॉय इन्हीं श्रद्धालुओं तक आसानी से पहुंचा भी रहें हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी डिलीवरी ब्वॉय हैं जिलकरे नॉनवेज की डिलीवरी करना पसंद नहीं है। गंभीर बात ये है कि दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा नॉनवेज का ऑर्डर दिया जा रहा है। ऐसी ही एक कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले युवक ने धर्म नगरी में चिकन की डिलीवरी से आहत होकर नौकरी छोड़ दी। कंपनी द्वारा दी गई टी शर्ट उतारकर सड़क पर फेंक दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

वायरल वीडियो रविवार की रात को कोतवाली वृंदावन के मुंगेर मंदिर के पास का बताया जा रहा है। जिसमें ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी में कार्यरत एक युवक आक्रोशित नजर आ रहा है। उसके मुताबिक, चैतन्य विहार के पापड़ी चौराहा स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे श्रद्धालुओं द्वारा चिकन का ऑर्डर लगाया गया था। कंपनी में ऑर्डर लगने के बाद वह सौंख रोड स्थित एक नॉनवेज रेस्टोरेंट से आर्डर लेकर वृंदावन पहुंचा। यहां आकर उसे आभास हुआ कि वह गलत कर रहा है।

डिलीवरी ब्वॉय का कहना था कि कंपनी वाले उससे ऐसा काम करा रहे हैं, जबकि वह प्याज़ लहसुन तक नहीं ख़ाता। युवक का कहना था कि वह मज़बूरीवश नौकरी कर रहा है, लेकिन इसके पक्ष में नहीं कि धाम में मांस-मछली लेकर आए। इससे आक्रोशित डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी द्वारा दी गई टी शर्ट को उतारकर सड़क पर फेंक दिया और नौकरी छोड़ने का एलान कर दिया। इसका वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें