छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने की होड़ के बीच ट्रेनों में जगह नहीं, श्रीनगर की फ्लाइट टिकट हुई सस्ती
पहलगाम आतंकी घटना के चलते दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार श्रीनगर का हवाई सफर सस्ता हो गया है। विमान कंपनियों को यात्री तलाशे नहीं मिल रहे हैं। रविवार को 180 सीटों वाला विमान कुल 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। सीधी फ्लाइट का किराया भी 8 हजार से नीचे आ गया है।

गर्मी की छुट्टियों में हिल स्टेशन जाने की होड़ के बीच फ्लाइट्स के टिकटों की कीमत तो बढ़ ही गई है ट्रेनों में भी जगह नहीं मिल पा रही है। मई में हिल स्टेशन की ओर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। कुछ में तो वेटिंग का भी टिकट नहीं मिल रहा है। वहीं पहलगाम आतंकी घटना के चलते दुनिया के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में शुमार श्रीनगर का हवाई सफर सस्ता हो गया है। विमान कंपनियों को यात्री तलाशे नहीं मिल रहे हैं। रविवार को 180 सीटों वाला विमान कुल 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ। उधर, सीधी फ्लाइट का किराया भी 8 हजार से नीचे आ गया है।
आतंकी घटना से पहले श्रीनगर की फ्लाइट का किराया जहां 20 हजार रुपये के ऊपर निकल गया था वहीं अब 8 हजार के नीचे है। रविवार को लखनऊ से श्रीनगर रवाना हुई फ्लाइट की बुकिंग 6028 रुपये से शुरू हो कर 7937 तक ही पहुंची। साथ ही दूसरे शहरों से होकर जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइटों के टिकट अधिकतम 8807 रुपये तक ही बुक हुए। लखनऊ से दिल्ली, चंडीगढ़ होकर श्रीनगर जाने वाली कनेक्टिंग फ्लाइटें अधिक हैं। कुछ ऑपरेटर वाया कोलकाता, मुम्बई भी कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑफर दे रहे हैं। आतंकी घटना से पहले लखनऊ से श्रीनगर का विमान कराया 24 घंटों के बाद के लिए 20 हजार तथा कनेक्टिंग फ्लाइटों का 30 हजार रुपये था।
एक सीधी, 20 कनेक्टिंग फ्लाइटें
लखनऊ से श्रीनगर के लिए फिलहाल इंडिगो की ही सीधी फ्लाइट है। इसके अलावा 20 से 25 कनेक्टिंग फ्लाइटें हैं। इनमें से 18 दिल्ली और शेष चंडीगढ़, मुम्बई या कोलकाता हो कर जाती हैं। कनेक्टिंग फ्लाइटों की बुकिंग में ज्यादातर ऑफर होते हैं जो जाने वाले पसंद करते हैं।
एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार पहलगाम में हुई आतंकी घटना से लोग दहल गए हैं। जिन्होंने गर्मी की छुट्टियों में टिकट बुक कराए थे वे भी कैंसिल करा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग एयरलाइंस के काउंटरों पर टिकट कैंसिल कराने आ रहे हैं। आतंकी घटना के बाद से लगातार टिकट कैंसिल हो रहे हैं।